मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा रोड से चोरी करते गिरफ्तार युवक के इलाज के दौरान सदर अस्पताल से भागने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद संजय सिनेमा रोड के लोग थाने पहुंच चोर के भगाने पर पुलिस पर सवाल उठाने लगे. करीब एक घंटे तक वे मामले की जांच की मांग को लेकर सभी लोग डटे रहे. इसके बाद थानाध्यक्ष ने चोर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन और किस परिस्थिति में वह अस्पताल से भागा, इसकी जांच कराने की बात कही, तो सभी अपने-अपने घर लौट गये. देर शाम तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Advertisement
लैपटॉप चोरी करते धराया, सदर अस्पताल से भागा
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा रोड से चोरी करते गिरफ्तार युवक के इलाज के दौरान सदर अस्पताल से भागने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद संजय सिनेमा रोड के लोग थाने पहुंच चोर के भगाने पर पुलिस पर सवाल उठाने लगे. करीब एक घंटे तक वे मामले की […]
जानकारी अनुसार, ब्रह्मपुरा थाने के संजय सिनेमा रोड निवासी अजय चौधरी के घर से रविवार की रात करीब सवा दो बजे एक युवक लैपटॉप चोरी करके भाग रहा था. इस बीच गृहस्वामी की उसपर नजर पर गयी. शोर मचाने पर युवक भागने लगा. इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पहले जमकर पिटाई की, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंच चोर को हिरासत में ले लिया. गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करवाया. उसकी सुरक्षा को लेकर वहां दो होमगार्ड जवान की तैनाती की गयी. बेहोश होने के कारण होमगार्ड जवान ने उसे हथकड़ी नहीं लगाया था. होश में आने के बाद वह दोनों जवानों को चकमा देकर फरार हो गया.
दुकानदार अजय चौधरी का कहना है कि दिसंबर माह में उसके दुकान का ताला काट दिया गया था. घटना के बाद से राेजाना वह आधी रात के बाद दुकान पर जाकर चेकिंग करता है.
रविवार की रात भी चेकिंग को लेकर दुकान से निकला था. इस बीच मौका पाकर एक युवक उसके घर में घुस गया. जब दुकान चेकिंग कर घर लौट रहा था तो एक युवक को घर से निकलते देखा उसके हाथ में लैपटॉप था. उसके बाद शोर मचाया तो लोगों ने उसे पकड़ा था.
ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा रोड की घटना
चोर के भागने की सूचना पर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश
एक घंटे तक थाने पर जुटे रहे लोग
थानाध्यक्ष ने मामले की जांच का दिया आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement