मुजफ्फरपुर : मंगनी करके शादी तोड़ने के मामले में एयर फोर्स जवान रोहित की गिरफ्तारी होगी . नगर डीएसपी आशीष आनंद ने अपने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में यह निर्देश दिया है. उन्होंने अनुसंधानक से छह बिंदू पर जांच रिपोर्ट भी मांगी है. इसमें मामले में नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी,फरार होने की स्थिति में घर की कुर्की करना, दहेज के एवज में दिये गये रुपये के के संबंध में अभियुक्त की मां के खाते का सही अवलोकन कर जांच करने, मंगनी के कार्यक्रम में ली गयी तसवीर और फोटो को जब्त करने,रोहित और उसके मंगेतर के बीच में हुई बातचीत के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने आदि पर रिपोर्ट मांगी है.
Advertisement
शादी तोड़ने पर एयर फोर्स जवान की होगी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर : मंगनी करके शादी तोड़ने के मामले में एयर फोर्स जवान रोहित की गिरफ्तारी होगी . नगर डीएसपी आशीष आनंद ने अपने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में यह निर्देश दिया है. उन्होंने अनुसंधानक से छह बिंदू पर जांच रिपोर्ट भी मांगी है. इसमें मामले में नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी,फरार होने की स्थिति में घर की […]
डीएसपी के निर्देश के बाद महिला थाने की पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है. बता दें कि वैशाली जिले के जनदहां निवासी एक लड़की से सदर थाने के गोबरसही निवासी एयर फोर्स के जवान रोहीत कुमार ने मंगनी किया . दूसरे जगह से मोटी दहेज मिलने के बाद उससे शादी तोड़ दिया था . उसके बाद लड़की के परिजन लगातार लड़के वाले से शादी की गुहार लगायी मगर वे शादी को तैयार नहीं हुए . अंत में लड़की के परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसमें एयर फोर्स जवान रोहित कुमार ,मां ममता सिन्हा, पिता मणिभूषण सिन्हा और ऋतु कुमारी को अारोपित किया था . महिला पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की थी. इधर पुलिस जांच चल रहीं थी, दूसरी ओर आरोपित एयर फोर्स जवान दूसरी शादी के फिराक में जुटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement