मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन परिवहन विभाग की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को गुलाब देकर परिवहन नियम का पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगी. बड़े-बुजुर्ग ने हाथ जोड़ कर कहा, माफी कीजिए अब गलती नहीं होगी. स्कूली युवकों ने कहा, सॉरी अंकल गलती हो गयी, अब नहीं करेंगे. वहीं स्कूटी सवार छात्राएं लाल गुलाब देखकर संकोच में पड़ गयी की यह क्या हो रहा है. तो स्कूटी चला रही छात्रा को यह बात नागवार गुजरी,
अपनी गलती एक्सेप्ट करने के बजाये वह बस लगाने लगी. मोतीझील पुल पर कलमबाग रोड की ओर से आ रही छात्रा जो स्टेशन जाने वाली थी, वह बिना हेलमेट सवार को गुलाब देता देख, तेजी से अपनी स्कूटी मोतीझील की ओर से मोड़ भाग चली. एमवीआइ संजय कुमार टाइगर व मोटर फेडरेशन के प्रदेश उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब फूल भेंट कर उनसे यातायात नियम पालन करने की अपील की. जागरूकता सप्ताह के हाथ में जुर्माने की रसीद दी जायेगी. वही सड़क सुरक्षा को लेकर शहर से लेकर गांव तक विभिन्न चौक-चौराहों तक डॉक्यूमेंटरी फिल्म लोगों को दिखायी गयी. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें.