मुजफ्फरपुर : बिहार नशामुक्त राज्य बने. जिसका संदेश बिहार से पूरे दुनिया में जाये. शराब बंदी के समर्थन में 21 जनवरी को मानव शृंखला से आम जनता जुड़े. इसके लिए नागरिक मोरचा सरैयागंज टावर पर सोमवार को जनजागरण सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता मोहन प्रसाद सिन्हा ने की.
नागरिक मोरचा ने अपील करते हुए इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील लोगों से की है. मोरचा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम को ऐतिहासिक कदम बताया है.जनजागरण सभा में ओम प्रकाश तुलस्यान, रीता कुमारी, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, केशव कुमार मिश्र, आलोक अभिषेक, महेंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सत्येन, जयमंगल राम, रवि आनंद, नागेंद्र नाथ ओझा, अमित कुमार, हेमनारायण मिश्र आदि शामिल थे.