सीबीआइ की ओर से कॉलेज प्रबंधन को व्यापमं घोटाले में शामिल 103 छात्रों की सूची उपलब्ध करायी थी, जिसमें उनका नाम, पिता का नाम, पता व फोटो भी शामिल था. सीबीआइ के निर्देश पर आरोपित छात्रों की तसवीरें भी दीवार पर चिपकायी गयी थी, ताकि उनकी पहचान की जा सके. कॉलेज प्रबंधन भी इस प्रयास में जुटा है. इसके लिए सीबीआइ की ओर से उपलब्ध करायी गयी सूची व नामांकित छात्रों के रिकॉर्ड का मिलान किया गया. इसमें छह आरोपित वर्ष 2013 में नामांकित पाये गये हैं. अन्य छात्रों के बारे में अभी तक सुराग हाथ नहीं लग सका है. सीबीआइ को आशंका है कि एसकेएमसीएच के कुछ छात्र ‘इंजन’, ‘बोगी’ के खेल में शामिल थे.
इसके तहत मेधावी छात्रों के साथ बैठा कर अन्य छात्रों को मेडिकल के इंट्रेंस टेस्ट में पास कराया गया. इसके लिए परीक्षा केंद्र भी मैनेज किये गये.