मुजफ्फरपुर : दहेज की आग में जल रही नवविवाहिताओं की सूची में मंगलवार को एक और नाम जुड़ गया. व्यवसाय व मकान बनाने के लिए चार लाख की मांग नहीं पूरी करने पर मात्र छह माह के अंदर पूजा को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. अपना घर छोड़ने के पहले पेट में पल रहे बच्चे पर भी तरस खाने की दुहाई का कोई असर दहेज लोभियों पर नहीं हो सका. अपने व दुधमुंहे बच्चे के भरण-पोषण के लिए अपना स्त्रीधन मांगने गयी पूजा व उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. काफी आरजू-मिन्नत के बाद भी जब ससुरालवालों ने उसकी नहीं सुनी तो अंतत: उसने कानून का सहारा लिया है.
Advertisement
अप्रैल में शादी, अक्तूबर में हुई बेघर
मुजफ्फरपुर : दहेज की आग में जल रही नवविवाहिताओं की सूची में मंगलवार को एक और नाम जुड़ गया. व्यवसाय व मकान बनाने के लिए चार लाख की मांग नहीं पूरी करने पर मात्र छह माह के अंदर पूजा को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. अपना घर छोड़ने के पहले पेट में पल […]
चार अप्रैल को शादी, 24 अक्तूबर को हुई बेघर
मीनापुर मुस्तफागंज की पूजा कुमारी की शादी चार अप्रैल 2015 को काजीमुहम्मदपुर थानाक्षेत्र के छाता चौक निवासी मुकेश कुमार से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन पांच माह बाद ही सितंबर 2015 को उसके पति मुकेश ने व्यापार व मकान बनाने के लिए मायके से चार लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव दिया. असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. जानकारी मिलने पर अक्तूबर 2015 के प्रथम सप्ताह में उसके मायके वाले छाता चौक स्थित ससुराल पहुंच लोगों को समझाया. लेकिन वे दहेज के चार लाख रुपये नहीं मिलने पर 24 अक्तूबर 2015 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
स्त्रीधन मांगने पर भी की गयी पिटाई
दहेज के लिए घर से निकाले जाने के बाद पूजा अपने मायके चली गयी. मुस्तफागंज के लोगों ने उसका घर बसाने की काफी कोशिश की. लेकिन जब उसके पति मुकेश व ससुरालवाले अपने जीद पर अड़े रहें तो गरीब माता-पिता के यहां रोटी-रोटी को मोहताज पूजा अपने स्त्रीधन की मांग ससुरालवालों से की. ससुराल में पड़े गहने व अन्य सामान मांगने पर मुकेश व उसके माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की.
महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
अंत में थक हारकर घर से निकाली गयी पीड़िता ने महिला थाना पुलिस का सहारा लिया है. उसने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. महिला थाना पुलिस ने उसके आवेदन के आधार पर मुकेश व उसके माता-पिता सहित अन्य संबंधियों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.ष
दोस्त से मारपीट का विरोध करने पर हमले की बात कही
घटना में एक पक्ष ने सोमवार को दर्ज करायी थी प्राथमिकी
निशानेबाजी में एसएसपी विवेक कुमार अव्वल
वार्षिक लक्ष्याभ्यास के तीसरे दिन कुल 155 पुलिसकर्मियों ने टारगेट पर गोली चलायी. अबतक हुई निशानेबाजी में सबसे अव्वल जिले के पुलिस कप्तान विवेक कुमार ही रहे. जिले में अबतक 439 पुलिसकर्मियों ने निशानेबाजी में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement