मुजफ्फरपुर : कुहासे के कारण ट्रेनों के विलंब होने के कारण बुधवार को जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) एवं नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12566) रद्द रही. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से होकर जो ट्रेनें गुजर रही है. वह काफी विलंब से चल रही है. वैशाली एक्सप्रेस डाउन जो नई दिल्ली से बरौनी जाती है. वह गाड़ी बुधवार को सात घंटे विलंब से चल रही थी. वहीं अप ट्रेन छह घंटे विलंब से बरौनी से दिल्ली के लिए रवाना हुई.
इसी तरह आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे विलंब से पहुंची. नई दिल्ली से जयनगर तक चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) 14 घंटे विलंब से चल रही थी. रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस अप एवं डाउन दोनों ट्रेनें काफी विलंब रही. इसके अलावा आम्रपाली डाउन, बाघ एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस समेत मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें बुधवार को घंटों विलंब से चली. इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कड़ाके की ठंड में जंकशन पर खुले में समय काटना पड़ रहा है.