10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लहठी मंडी की चमक पड़ी फीकी, ठंडी हुई भठ्ठी

कारोबारी कच्चा माल मंगाने से खड़ा कर रहे हाथ , लगन के लिए बुक आर्डर हाे रहा कैंसिल मुजफ्फरपुर : लहठी के बोजोड़ कारीगरी के लिए देश में मशहुर इस्लामपुर की लहठी मंडी की चमक नोटबंदी से फीकी पड़ गयी है. लहठी तैयार करने वाली भठ्ठी ठंडी पड़ी हुई है. सालो भर चहल – पहल […]

कारोबारी कच्चा माल मंगाने से खड़ा कर रहे हाथ , लगन के लिए बुक आर्डर हाे रहा कैंसिल

मुजफ्फरपुर : लहठी के बोजोड़ कारीगरी के लिए देश में मशहुर इस्लामपुर की लहठी मंडी की चमक नोटबंदी से फीकी पड़ गयी है. लहठी तैयार करने वाली भठ्ठी ठंडी पड़ी हुई है. सालो भर चहल – पहल रहने वाला बाजार सूनसान हो गया है.बड़े नोट बंद होने के बाद लहठी बाजार किस कदर मंदी के दौर से गुजर रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है
कि शादी – व्याह के इस सीजन में दुकानदारों को ग्राहक का इंतजार है. आलम यह है कि लहठी दुकानदार कच्चा माल (स्टोन व लाह )मंगाने से हाथ खड़ा करने लगे है. मंडी के बड़े लहठी कारोबारी अब्दुल सत्तार बताते है कि ग्राहक का आना तो दूर लगन का आडर्र कैंसिल हो रहा है. जो ग्राहक आते है, उनके पास पांच सौ व एक हजार का नोट होता है. इसके वजह से हमलोग सामान नही दे पाते है. इ
सी तरह की परेशानी मंडी के अन्य दुकानदारों का भी है. दुकानदार नोटबंदी के फैसला को गलत नही बता रहे है, लेकिन इनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि सरकार बाजार में नया नोट लाने में
देरी कर रही है. इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. यह स्थिति कुछ दिन और रही तो आगे के लगन के लिए लहठी तैयार नही कर पायेगें. फिलहाल पहले से तैयार लहठी की पूंजी निकालने के लिए वे लोग 250 की लहठी 150 में बेचने को मजबूर हो रहे है. लहठी तैयार करने वाले कारीगर इफ्तेहार ने कहा कि दुकान मालिक एक सप्ताह से मजदूरी नही दे रहे है. इसके कारण परिवार के दाल रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हाे गया है.
60 साल पुरानी है
लहठी मंडी
इस्लामपुर की लहठी मंडी साठ साल पुरानी है. हालांकि लाह मंडी में कांच की चूड़ी के साथ जूता चप्पल का दुकान भी है. एक हजार से अधिक कारीगर को रोजगार देने वाली इस मंडी में बने लहठी वैसे तो देश के कई प्रदेशों में जाती है. लेकिन सबसे अधिक डिमांड कलकत्ता, हैदराबाद, मुबंई व दिल्ली जैसे महानगरों में है. शादी त्याेहार में लोग कुरियर से लहठी मंगाते है. लोग यहां की लहठी सौगात के रूप में रिश्तेदार को भेजते है.
इस्लामपुर लाह मंडी पर नोटबंदी का असर , आधी कीमत पर बिक रही लहठी
लहठी मंडी में 82 दुकान व 100 कारीगर
अमिताभ , सचिन व धौनी के घर पहुंच चुकी है लहठी
मुजफफरपुर की लहठी की पहचान का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक के शादी में बहू ऐश्वर्या के लिए इसी मंडी से लहठी मंगाया था. मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के शादी में सचिन के फैन सुधीर गौतम इस्लाम पुर की लहठी सौगात लेकर गये थे. दुकानदार अब्दुल सत्तार बताते है कि सचिन व उनकी पत्नी अंजली का नाम लहठी पर लिखा गया था. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां की लहठी कां मंगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें