जिला स्कूल में लगा उर्दू-बंग्ला का नियोजन कैंप
मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल में सोमवार को लगे नियोजन कैंप में नगर पंचायत नियोजन इकाइ के तहत कांटी में 5 व मोतीपुर में 3 शिक्षकों की बहाली हुई. देर शाम तक अभ्यर्थियों के टीइटी सर्टिफिकेट का मूल सीडी से जांच करने के बाद कैंप में ही नियोजन पत्र निर्गत कर दिया गया. इसको लेकर चयनित अभ्यर्थी देर शाम तक जिला स्कूल में ही डटे रहे.
इसमें विभागीय अधिकारियों के साथ ही नियोजन इकाइ कांटी व मोतीपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी भी थे. शिक्षा विभाग की ओर से उर्दू-बंगला टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली के लिए कैंप लगाया गया. सोमवार को विभाग की ओर से नगर निगम व नगर पंचायत नियोजन इकाइयों के लिए नियोजित तिथि निर्धारित की गयी थी. जिला स्कूल में नगर पंचायत कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज की ओर से उर्दू शिक्षकों की बहाली की जानी थी. सुबह 10.30 बजे से कैंप शुरू होना था. इसके लिए सुबह से ही दर्जनों अभ्यर्थी पहुंच गए थे. नियोजन इकाइयों के सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारियों के देर से पहुंचने के बाद कांटी व मोतीपुर की नियोजन प्रक्रिया शुरू करायी जा सकी. वहीं साहेबगंज पंचायत की नियोजन पूरी नहीं हो सकी. डीइओ एसएन कंठ व डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां मौजूद थे.
जानकारी
कल प्रखंड इकाइयों का नियोजन कैंप
उर्दू-बंग्ला टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए प्रखंड नियोजन इकाइयों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए 16 नवंबर को जिला स्कूल में कैंप लगेगा. इसके लिए सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि समय से संबंधित बीडीओ के साथ कैंप में उपस्थित रहें.
नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी
नगर निगम नियोजन इकाई में उर्दू शिक्षकों के लिए तीन पद रिक्त है, लेकिन आरक्षण के अनुसार योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण कैंप में निगम की टीम नहीं पहुंची. नियोजन इकाई नगर निगम के रिक्त तीनों पद एसटी के लिए आरक्षित था. एसटी में कोई टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं होने के कारण पहले से ही तय हो गया कि काेई बहाली नहीं हो सकेगी.