मुजफ्फरपुर: अगले महीने से मीटर आधारित बिजली बिल देने के लिए एस्सेल ने मीटर रीडरों की संख्या बढ़ा दी है. अब 150 के स्थान पर 200 रीडर कार्य करेंगे. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, मार्च से शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग के आधार पर बिल देने का प्रयास किया जा रहा है. समय पर बिल उपलब्ध कराने के लिए मोबाइन वैन की संख्या भी बढ़ायी गयी है.
अब शहर में दो बदले चार मोबाइल वैन उपलब्ध रहेंगे. बिजली बिल संबंधी कोई भी शिकायत उपभोक्ता अपने सब डिवीजन ऑफिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 18602330000 या 0621-2271000 पर संपर्क किया जा सकता है. मीटर रीडर का मोबाइल नंबर लेकर रीडिंग करायी जा सकती है. कंपनी के पीआरओ प्रवीण पांडेय ने बताया, उपभोक्ता की सुविधा के लिए एसएमएस से सूचना दी जा रही है. लोगों से मोबाइल से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रिड से आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
132 केवीए लाइन के तार बदलने का चल रहे कार्य के चलते ग्रिड से चार फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें 33 केवीए डेयरी, मड़वन व मोतीपुर के अलावा 11 केवीए कांटी, भगवानपुर व पताही फीडर की आपूर्ति 9 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. जीरोमाइल फीडर भी 11 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगा.