10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगरा वंशीधर के सात लोगों को चिकनगुनिया

प्रकोप. जिले में अब तक 23 मरीजों की हुई है पहचान कुढ़नी : शहर के बाद अब गांव देहात के लोगों के बीच चिकनगुनिया रोग अपना पांव पसार चुका है. प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के वार्ड -13 के भगवानपुर गांव के करीब आधे दर्जन से अधिक महादलित परिवार के लोग इस भयंकर बीमारी की […]

प्रकोप. जिले में अब तक 23 मरीजों की हुई है पहचान

कुढ़नी : शहर के बाद अब गांव देहात के लोगों के बीच चिकनगुनिया रोग अपना पांव पसार चुका है. प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के वार्ड -13 के भगवानपुर गांव के करीब आधे दर्जन से अधिक महादलित परिवार के लोग इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. पीड़ित लोगों में हरिनाथ पासवान (45), मणिलाल पासवान के पुत्र सचिन पासवान (27) में चिकनगुनिया की जांच की पुष्टि हो गयी है. वहीं, इसी गांव के राजू भगत (50), मुनारिक पासवान (50), राजा कुमार (14), सोनू कुमार (18), शिवशंकर पासवान (30) को चिकित्सकों ने लक्षण को देख चिकेनगुनिया बताया है. इन्हें गहन चिकित्सा की जरूरत बताया है. हालांकि गरीबी के कारण पूरा इलाज मुश्किल हो रहा है.
हरिनाथ पासवान ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर के एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया था. सचिन हाजीपुर में रहकर कई दिनों से अपना इलाज करा रहा है. हरिनाथ पासवान व सचिन को एक माह पूर्व से तेज बुखार ,जोड़ों में दर्द के साथ पूरी शरीर में काफी ऐंठन की शिकायत थी.
डॉक्टर के अनुसार ऐसी शिकायत किसी में भी होती है तो चिकनगुनिया रोग होने का पूरा लक्षण हैं. डॉक्टरों ने पांच लोगों को चिकेनगुनिया बताते हुए और बेहतर इलाज की जरूरत है. हालांकि, गरीबी के कारण सही इलाज नहीं हो रहा है. अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो इस गांव में कुछ भी हो सकता है.
गांव के लोगों में दहशत का माहौल
करीब आधा दर्जन दूसरे गांवों में भी फैल सकती है बीमारी
परदेस से नहीं आयी बीमारी, स्थानीय कारणों से हुए बीमार
पैसे के अभाव में लोगों को चल रहा काम चलाऊ इलाज
कोई परदेस नहीं, सभी रहते हैं गांव में . चिकनगुनिया से पीड़ित और प्रभावित कोई भी लोग दूसरे परदेस में जाकर नहीं रहते हैं. बावजूद इसके चिकनगुनिया से पीड़ित हैं. सभी चिकनगुनिया जैसे बीमारी का नाम सुनकर हर घर के पुरुष ,महिला और बच्चे डरे हुए हैं. इस गांव में यह रोग महामारी जैसे फैल रहा है. इस गांव के लोगों की रोजी-रोटी भी प्रभावित होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें