20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के 283 अभ्यर्थियों का चयन

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती रैली के तीसरे दिन मधुबनी के युवकों की भारी फौज उमड़ी. उत्साह व जोश के साथ अभ्यर्थी सेना बहाली के लिए हुए 16 सौ मीटर की दौड़ में शामिल हुए. बहाली रैली में 5195 अभ्यर्थियों को जन्म तिथि के साथ-साथ आवासीय, आचरण एवं मूल प्रमाण पत्रों […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती रैली के तीसरे दिन मधुबनी के युवकों की भारी फौज उमड़ी. उत्साह व जोश के साथ अभ्यर्थी सेना बहाली के लिए हुए 16 सौ मीटर की दौड़ में शामिल हुए.

बहाली रैली में 5195 अभ्यर्थियों को जन्म तिथि के साथ-साथ आवासीय, आचरण एवं मूल प्रमाण पत्रों की जांच व लंबाई के आधार पर शामिल किया गया. जिसे अलग-अलग करीब डेढ़ दर्जन बैच बना स्टेडियम में चार चक्कर का दौड़ लगवाया गया. इसमें से दौड़, बीम, लॉग जंप एवं शारीरिक माप-तौल के बाद 283 युवकों को नौकरी के लायक समझते हुए मेडिकल के लिए चयनित किया गया. चयनित सभी युवकों का मेडिकल व ट्रेड के आधार पर लिखित परीक्षा होना अभी बाकी है.

इधर, गुरुवार को दिनभर स्टेडियम में ही चयनित दरभंगा व समस्तीपुर के युवकों का मेडिकल टेस्ट हुआ. बताया जाता है कि 50 फीसदी अभ्यर्थी मेडिकल में पास कर रहे हैं. वहीं पचास फीसदी अभ्यर्थियों को अनफिट बता रेफर किया जा रहा है. सेना भरती निदेशक कर्नल डीडी शर्मा ने बताया कि रैली शांति पूर्ण तरीके से चल रही है. उन्होंने एक बार फिर रैली में फर्जी आवासीय एवं आचरण प्रमाण पत्र के साथ युवकों को शामिल नहीं होने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें