मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज से एक छात्रा सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे अपने भाई के साथ बाइक से भीखनपुरा स्थित अपने घर जा रही थी. इसी दौरान रामदयालु गुमटी के पास बाइक सवार मनचले ने आरडीएस कॉलेज की छात्रा पर छींटाकशी की. छात्रा के भाई जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी दी. इस पर छात्रा के भाई ने कुछ जवाब नहीं दिया और बहन काे छोड़ने घर चला गया.
करीब दस मिनट बाद वह अपने आठ-दस साथियों के साथ भीखनपुरा पेट्रोल पंप पहुंचा और बाइक सवार मनचलों की खोजबीन करने लगा. पेट्रोल पंप से कुछ दूर पर मनचले बाइक लगाकर सिगरेट पी रहे थे. फिर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगा. धीरे-धीरे यह मारपीट में तब्दील हो गया. करीब दस मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर हॉकी स्टिक और बेल्ट से मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के करीब चार लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर जैसे ही कच्ची-पक्की से पुलिस गश्ती जीप मौके पर पहुंती, दोनों पक्ष के युवक मौके से फरार हो गये. देर शाम तक दोनों में से किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है.
भाई के साथ कॉलेज से लौट रही थी छात्रा : सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा इलाके की एक छात्रा आरडीएस कॉलेज में इतिहास विभाग में ऑनर्स की छात्रा है. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह अपने भाई के साथ कॉलेज फार्म भरने का डेट पता करने गयी थी. वापस घर जाने के समय रामदयालु गुमटी का फाटक बंद होने के कारण वह जाम में फंसी थी. इसी दौरान पीछे से दो बाइक पर सवार चार मनचलों ने छात्रा की बाइक से समीप अपनी बाइक को रोक कर उस पर छींटाकशी कसने लगे. विरोध करने पर उसके भाई के साथ गाली-गलौज कl.
दस मिनट तक जाम रहा एनएच : भीखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप दोपहर करीब एक बजे छात्रा पर फब्तियां कसने से आक्रोशित उसके भाई ने चारों मनचले युवकों को ढूंढ लिया. फिर दोनों पक्षों में करीब दस मिनट तक जमकर मारपीट हुई. इस दौरान रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस गश्ती जीप पहुंचते ही दोनों पक्ष के सभी युवक फरार हो गये. इसके बाद वहां जाम समाप्त हुआ़.
रामदयालु गुमटी पर पहले भी हुई है छेड़खानी : रामदयालु गुमटी पर पहले भी छात्रा से छेड़खानी होती रही है. इसका विरोध करने पर छात्रा और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की गयी थी. सदर व काजीमोहम्मदपुर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गुमटी के समीप पुलिस की चौकसी नहीं रहने के कारण मनचले आसानी से कॉलेज आने-जाने वाली छात्रा से छेड़खानी कर फरार हो जाते हैं. वहीं काजीमोहम्मदपुर और सदर पुलिस सीमा विवाद के कारण पूरी सख्ती से कार्रवाई नहीं कर पाती है.