सकरा : थाना क्षेत्र के मुशहरी राम गांव के निकट मुखिया समर्थकों के एनएच जाम, पुलिस पर पथराव कर खदेड़ने के मामले में शनिवार को जख्मी सैप जवान राम कृपाल सिंह के बयान पर सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें साठ नामजद सहित एक सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है. इधर डीएसपी पूर्वी के आश्वासन के मुताबिक प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्रभूषण सिह अशोक, पूर्व सरपंच मनीष कुमार सहित तीन लोगों का शिष्टमंडल डीएम से मिला.
उनके समक्ष मुखिया का पक्ष रखा. मामले की अपने स्तर से जांच कराने की मांग की. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि दस अगस्त की शाम मथुरापुर गांव स्थित मुखिया रविरंजन के भाई के बंद चिमनी के निकट एक घर से 26 कार्टन शराब उत्पाद विभाग ने जब्त किया था.