पहल. केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
Advertisement
चिताभूमि का सौंदर्यीकरण संग्रहालय निर्माण करायें
पहल. केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र सांसद कोष से 25 लाख रुपये देने की कर चुके हैं घोषणा मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि के सौंदर्यीकरण की मांग का समर्थन करने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. इनमें एक नाम केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का भी जुड़ गया है. […]
सांसद कोष से 25 लाख रुपये देने की कर चुके हैं घोषणा
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि के सौंदर्यीकरण की मांग का समर्थन करने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. इनमें एक नाम केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का भी जुड़ गया है. मंत्री के निजी सचिव अभय कुमार सिंह ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र लिख कर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ शहीद पार्क व संग्रहालय निर्माण की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है.
दरअसल, चंदवारा सोडा गोदाम चौक स्थित चिता भूमि के सौंदर्यीकरण की मांग ‘शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति’ ने उठाते हुए बीते साल मई माह में कृषि मंत्री को पत्र लिखा था. इसमें चिता भूमि को पर्यटन सूची में डालने, इसकी घेराबंदी कराने, स्मारक, शहीद पार्क व संग्रहालय का निर्माण कराने की मांग की थी.
समिति के संयोजक शशिरंजन ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के तर्ज पर चिताभूमि स्थल पर हर साल 11 अगस्त को बलिदान दिवस मनाने व शहीद मेला आयोजन करने की मांग रखी थी. स्थानीय सांसद अजय निषाद ने पहले ही चिता भूमि के सौंदर्यीकरण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर रखी है.
चिता स्थल के पेड़ गिरने पर मांगी रिपोर्ट : चितास्थल पर शहीद खुदीराम बोस के अंतिम संस्कार के दिन लगाया गया पेड़ दीमक लगने के कारण गिर गया था. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. वरीय उप समाहर्ता प्रभारी सामान्य प्रशाखा ने प्रभात खबर में आठ अगस्त को छपी खबर का हवाला देते हुए नगर आयुक्त रमेश रंजन प्रसाद से मामले में रिपोर्ट मांगी है.
इसमें कहा गया है कि इस ऐतिहासिक स्थल से शहीद से जुड़ी निशानी एक-एक कर समाप्त होती जा रही है. चितास्थल के समीप एक शौचालय का निर्माण करा दिया गया है, जो अत्यंत खेदजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement