पीएमओ में पीएम की जाति का रिकार्ड नहीं
Advertisement
आरटीआइ कार्यकर्ता के साथ पीएमओ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
पीएमओ में पीएम की जाति का रिकार्ड नहीं मुजफ्फरपुर : चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति का मुद्दा छाया रहा था. उस समय राजनीतिक दलों के नेता इसे मुद्दा बना कर प्रचार कर रहे थे, लेकिन अब पीएमओ के पास ही इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति […]
मुजफ्फरपुर : चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति का मुद्दा छाया रहा था. उस समय राजनीतिक दलों के नेता इसे मुद्दा बना कर प्रचार कर रहे थे, लेकिन अब पीएमओ के पास ही इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति क्या है? इसको लेकर आरटीआइ के तहत पूछे गये सवाल का जवाब देने के लिए दिल्ली से पीएमओ के अधिकारियों ने विशेष वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग मुजफ्फरपुर के आरटीआइ कार्यकर्ता के साथ की. इसमें उसे चुनाव आयोग से इसकी जानकारी मांगने की मौखिक सलाह दी गयी.
मुजफ्फरपुर के आरटीआइ कार्यकर्ता अमित मंडल ने 30 जनवरी,2015 को पीएमओ कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी से जानकारी मांगी थी कि पीएम नरेंद्र मोदी की जाति व उपजाति क्या है? सूचना देने में विलंब होने पर मंडल
आरटीआइ कार्यकर्ता
पीएमओ के अपीलीय अधिकारी से सूचना देने की अपील की. इसमें उन्हें बताया गया कि पीएमओ में प्रधानमंत्री की जाति व उपजाति से संबंधित कोई अभिलेख यहां नहीं है. फिर मंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त राधाकृष्ण माथुर के यहां अपील कीे.
मुख्य सूचना आयुक्त ने मंडल को पत्र भेज कर सात जुलाई, 2016 को दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंिसग के लिए बुलाया, इसमें बताया गया कि मुजफ्फरपुर एनआइसी में वहां के साइंटिस्ट नवीन सुमन भी रहेंगे. साथ ही जवाब देने के लिए पीएमओ के दो अधिकारी भी रहेंगे. हालांकि सात जुलाई को छुट्टी रहने के कारण फिर से एक अगस्त को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंिसग का समय निर्धारित किया गया.
सोमवार को निर्धारित समय पर वीडियो कांफ्रेंिसग हुई. मुख्य सूचना आयुक्त के साथ पीएमओ के अधिकारी एससी शर्मा व सैय्यद इकराम रिजवी ने भाग लिया. तीनों अधिकारियों ने कहा कि पीएमओ के पास प्रधानमंत्री की जाति और उप जाति संबंधी लेखा-जोखा नहीं है. वे चाहें तो चुनाव आयुक्त से इसकी जानकारी मांग सकते हैं. आरटीआइ कार्यकर्ता मंडल ने कहा कि वे सूचना के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के यहां आरटीआइ के तहत आवेदन देंगे.
चुनाव आयोग से मांगेंगे सूचना
मुख्य सूचना आयुक्त व पीएमओ के दो अधिकारियों ने दिया जवाब
बोले, मेरे कार्यालय में जानकारी नहीं, चुनाव आयोग से मांगों
आरटीआइ कार्यकर्ता अमित कुमार मंडल ने मांगी थी जानकारी
अब चुनाव आयोग में आरटीआइ लगायेंगे अमित मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement