मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज के बॉटनी विभाग में 28 जुलाई को एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें अमेरिका के टेक्सास सेन ह्यूस्टन स्टेट विवि के प्रोफेसर डॉ मधुसूदन चौधरी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ ममता रानी ने दी है.
उन्होंने कहा कि व्याख्यानमाला का विषय ‘डीएनए रिप्लीकेशन कैरेक्ट्राइजेशन ऑफ रिप्लीकेशन ऑरीजिन इन बैक्टीरिया’ रखा गया है. इसमें डीएनए पर विश्व में चल रहे शोध पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि इस व्याख्यानमाला में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों बॉटनी के शिक्षक व छात्र शामिल होंगे. इस मौके पर बॉटनी की विभागाध्यक्ष डाॅ अंजली सिंह, डॉ नीलम कुमारी, पूनम सिन्हा, डॉ रीता सिन्हा आदि मौजूद थी.