मुजफ्फरपुर : पूर्वी चंपारण, िशवहर व मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात अखाड़ाघाट में छापेमारी कर आजाद हिंद फौज के शॉर्प शूटर बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उस पर शिवहर, सीतामढ़ी व मोतिहारी में अपहरण व हत्या के कई मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल का नेतृत्व पकड़ीदयाल के एसडीपीओ विजय कुमार कर रहे हैं. अभियान में मधुबन, फेनहारा, अहियापुर सहित अन्य थानों की पुलिस शामिल थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर मोतिहारी लौट गयी. सूत्रों के अनुसार, देर रात तक उससे फेनहारा थाना में पूछताछ होती रही. सूत्रों की मानें तो उसके पास से एक एके-47 व एक िपस्टल भी बरामद हुई है. हालांिक इसकी अिधकारिक पुिष्ट नहीं हो सकी है.
बबलू सिंह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के तरियानी थाना अंतर्गत मंगुराहा का रहने वाला है. शिवहर पुलिस ने भोला सिंह नाम के व्यक्ति के पुत्र का अपहरण कर हत्या कर देने के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. वह पिछले साल ही शिवहर जेल से बाहर आया है. जानकारी के
आजाद हिंद फौज
अनुसार, जेल से छूटने के बाद वह अखाड़ाघाट में खुद के आलीशान घर में रह रहा था. उसके यहां छुपे होने की सूचना पाकर मोतिहारी पुलिस देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंची व अहियापुर थाना से संपर्क किया. इसके बाद दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने बबलू सिंह के घर पर छापेमारी की, जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू सिंह का मुख्य धंधा अपहरण कर रंगदारी वसूलना बताया जा रहा है. उस पर शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी जिलों में कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ में पुलिस को उससे कई अहम जानकारी मिल सकती है. अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बबलू की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मोतिहारी पुलिस उसे फेनहारा थाना ले गयी है.
एक एके-47 व एक िपस्टल भी बरामद
मोतिहारी, िशवहर व मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम को मिली सफलता
रंगदारी व हत्या के मामले में थी पुलिस को तलाश
मोतिहारी के फेनहारा थाना में
हो रही पूछताछ
मिल सकते हैं कई अहम सुराग