ट्रेनों व बस स्टॉपों पर यात्रियों को नशा खिलाकर लूटनेवाले नशाखुरानी गिरोह के सदस्य अब मालवाहक व महंगी गाड़ियों को अपना निशाना बनाने लगे हैं. वाहन के चालकों से भाड़ा तय कर उनसे चिकनी-चुपड़ी बात कर अपने जाल में फंसाते हैं. उन्हें कोल्ड ड्रिंक या बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर देते हैं. उसके बाद वाहन को लूट कर फरार हो जाते हैं. चार माह में इस गिरोह ने जिले से करीब एक दर्जन गाड़ियों को लूट लिया है. इनमें केवल सदर थाना क्षेत्र से छह मालवाहक गाड़ियों को लूटा गया है. नशाखुरानी गिराेह ने मार्च माह में सदर थाना के रामदयालु से तीन, फिर रामदयालु से ही अप्रैल माह में दो वाहनों की लूट चालकों को नशा खिलाकर कर ली. एक-दो मामले में पुलिस ने चालकों को ही साजिशकर्ता बताते हुए जेल भेज दिया. लेकिन किसी भी वाहन की बरामदगी नहीं हो सकी है.
Advertisement
चालक को नशा खिला लूटी गयी गाड़ियों का सुराग नहीं
मुजफ्फरपुर : अगर आपके पास मालवाहक या महंगे लग्जरी वाहन हैं, जो भाड़े पर चलते हैं तो आप हाइवे पर सावधानी से निकलिये. हाइवे लुटेरा गैंग आपको नशा पिलाकर वाहन लूटने की फिराक में रहते हैं. खासकर मालवाहक व महंगी गाड़ियों पर लुटेरा गिरोह की पैनी नजर रहती है. इस गिरोह ने चार माह में […]
मुजफ्फरपुर : अगर आपके पास मालवाहक या महंगे लग्जरी वाहन हैं, जो भाड़े पर चलते हैं तो आप हाइवे पर सावधानी से निकलिये. हाइवे लुटेरा गैंग आपको नशा पिलाकर वाहन लूटने की फिराक में रहते हैं. खासकर मालवाहक व महंगी गाड़ियों पर लुटेरा गिरोह की पैनी नजर रहती है. इस गिरोह ने चार माह में शहर के हाइवे स्थित चौक-चौराहों पर चालकों को नशा खिलाकर एक दर्जन से भी अधिक गाड़ियों को लूट लिया है. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. लेकिन पुलिस लूटी गयी गाड़ियों और इसमें शामिल अपराधिक गिरोहों का खुलासा करने में विफल रही है.
ट्रेनों व बस स्टॉपों पर यात्रियों को नशा खिलाकर लूटनेवाले नशाखुरानी गिरोह के सदस्य अब मालवाहक व महंगी गाड़ियों को अपना निशाना बनाने लगे हैं. वाहन के चालकों से भाड़ा तय कर उनसे चिकनी-चुपड़ी बात कर अपने जाल में फंसाते हैं. उन्हें कोल्ड ड्रिंक या बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर देते हैं. उसके बाद वाहन को लूट कर फरार हो जाते हैं. चार माह में इस गिरोह ने जिले से करीब एक दर्जन गाड़ियों को लूट लिया है. इनमें केवल सदर थाना क्षेत्र से छह मालवाहक गाड़ियों को लूटा गया है. नशाखुरानी गिराेह ने मार्च माह में सदर थाना के रामदयालु से तीन, फिर रामदयालु से ही अप्रैल माह में दो वाहनों की लूट चालकों को नशा खिलाकर कर ली. एक-दो मामले में पुलिस ने चालकों को ही साजिशकर्ता बताते हुए जेल भेज दिया. लेकिन किसी भी वाहन की बरामदगी नहीं हो सकी है.
घटना एक : चार मार्च को पटना के गुलमटिया चक निवासी चंदन कुमार पिकअप वैन (बीआर 01 जीडी-8640) को अपराधियों ने उसके चालक रमेश राय को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर लूट लिया. रमेश गत 3 मार्च को पटना चेक पोस्ट से मुजफ्फरपुर के लिए चला था. रामदयालु में अपराधियों ने उसे नशा खिलाकर लूट लिया था. पुलिस ने चालक रमेश को ही साजिशकर्ता बताकर जेल भेज दिया. लूटी गयी पिकअप व शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
घटना दो : पटना के जक्कनपुर निवासी कृष्ण कुमार पिकअप बोलेरो को एक कूरियर कंपनी के माध्यम से भाड़ा पर चलवाते हैं. 14 मार्च की रात करीब आठ बजे गाड़ी का चालक जंदाहा निवासी संजय कुमार राय गाड़ी पर माल लोड कर मुजफ्फरपुर आया था. संजय माल खाली कर 15 मार्च की सुबह वापस पटना लौट रहा था. रामदयालु में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोककर कुछ माल पटना ले चलने के लिए कहा. भाड़ा तय करने के बाद उसे कोल्ड ड्रिक पिलाया, जिससे उसे नशा आ गया. होश आने पर वह कुढ़नी अस्पताल में था. कृष्ण कुमार ने पिकअप चालक संजय कुमार के साथ सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में भी पुलिस ने संजय को ही गिरफ्तार कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली. लूटी गयी वाहन अभी तक बरामद नहीं हो सकी है.
घटना तीन : मोकामा के मेकरा गांव का किशोर कुमार राय पटना के अथमलगोला निवासी कुमार हिमांशु किरण का पिकअप (बीआर 01जीई-1752) लेकर 31 मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह जवाहरलाल रोड आया था. सामान खाली करने के बाद वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने उसे 10 से 20 कार्टून सामान पटना ले जाने काे कहा. इसके लिए एक हजार रुपये भाड़ा भी तय किया और रामदयालु चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास सामान लादने की बात कही. सुबह साढ़े आठ बजे जब किशोर वहां पहुंचा तो उक्त व्यक्ति ने साला व साली के भी पटना चलने की बात कही. जब चालक मान गया तो उसने कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा. चालक ने कोल्ड ड्रिंक पीया, उसके बाद उसका सिर चकराने लगा. कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया था. बेहोश होने के बाद अपराधी उसकी पिकअप और मोबाइल लेकर चलते बने. होश में आने के बाद चालक किशोर कुमार राय सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement