17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़े 1 लाख 55 हजार मतदाता

मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण के तहत दावा-आपत्ति के बाद जिले की मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है. आम निर्वाचन के लिए प्रकाशित सूची में करीब छह प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है. अब जिले की कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 27 लाख 37 हजार 242 हो गयी है. […]

मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण के तहत दावा-आपत्ति के बाद जिले की मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है. आम निर्वाचन के लिए प्रकाशित सूची में करीब छह प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है. अब जिले की कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 27 लाख 37 हजार 242 हो गयी है. सूची में एक लाख 54 हजार 770 नये मतदाता जुड़े हैं. वहीं, करीब 32 हजार मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया है. इनमें 16046 हजार लोग मृत व 1036 मतदाता दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर गये हैं. सूची में दोबारा नाम जोड़ने के लिए 5762 मतदाताओं ने आवेदन दिया था.

विधान सभावार नाम जुड़वाने के प्रतिशत को देखें तो सबसे अधिक कांटी विधान सभा में 8.24 नये वोटर जुड़े हैं. दूसरे नंबर पर कुढ़नी विधान सभा रहा है. इसमें 6.84 मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाया है. नाम जुड़वाने के मामले में गायघाट विधान सभा तीसरे नंबर पर है. गायघाट में 6.84 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. अन्य विधान सभाओं में चार से पांच प्रतिशत के बीच नये वोटर जुड़े हैं. औसत 5.99 प्रतिशत वोटर की वृद्धि हुई है.

नाम जुड़वाने में महिलाएं आगे : पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने मे महिलाएं पुरुषों ले आगे रही हैं. इस बार 86 हजार 196 नयी महिलाओं का नाम जुड़ा है. वहीं, सूची में 68632 नये पुरुष वोटर जुड़े हैं. पुरुष से करीब 18 हजार अधिक महिला वोटर ने नाम दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें