मुजफ्फरपुर जंकशन को वाई-फाई सेवा से जोड़ने के साथ वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय बनाने की मांग रखी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बजट से पूर्व भी रेल मंत्री को इन सभी मांगों से संबंधित एक पत्र भेजा था. इधर, मोतीपुर साहेबगंज राजापट्टी मांझा (गढ़) रेलमार्ग, नव-निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक गजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने रेल मंत्री को ज्ञापन देकर मुजफ्फरपुर नरकटियागंज एवं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-रूट ट्रेनों की भीड़-भाड़ से छुटकारा पाने के लिए मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के बीचों-बीच मोतीपुर साहेबगंज राजापट्टी (गोपालगंज) के बीच रेल यात्रा शुरू कराने की मांग रखी है.
Advertisement
मुजफ्फरपुर से चले राजधानी एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु से चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कई मांगें रखी हैं. इसमें पटना से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से चलाने की मांग की गयी है. इसके अलावा यशवंतपुर, देहरादून समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनों को मुजफ्फरपुर व दरभंगा से चलाने की मांग की गयी है. मुजफ्फरपुर जंकशन को वाई-फाई […]
मुजफ्फरपुर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु से चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कई मांगें रखी हैं. इसमें पटना से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से चलाने की मांग की गयी है. इसके अलावा यशवंतपुर, देहरादून समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनों को मुजफ्फरपुर व दरभंगा से चलाने की मांग की गयी है.
रामदयालु में एक्सप्रेस ट्रेनों का हो ठहराव : श्री कृष्णपुरी मुहल्ला विकास समिति का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर रेलखंड पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का रामदयालुनगर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करने की मांग की गयी है. इससे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में कमी आयेगी. शिष्टमंडल में समिति के सचिव गिरीश कुमार सिंह, ब्रजनंदन झा, मन्नू कुमार, सियाराम कुमार शामिल थे.
इधर, हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने रेल मंत्री से पवन एक्सप्रेस से गिर घायल यात्री ने इलाज में देरी होने से मौत पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. घायल यात्री को एंबुलेंस की जगह ठेला से अस्पताल भेजा गया था. इलाज में देरी होने पर उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement