मुजफ्फरपुर: पूर्व महापौर समीर कुमार के पार्टी में शामिल होने का स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा, समीर कुमार की छवि कर्मठ नेता की रही है.
युवाओं में भी उनकी अच्छी पकड़ है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष के रूप में इसे पूर्व में साबित भी किया था. निश्चित ही उनकी वापसी से लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा. विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि श्री कुमार नगर निगम से लेकर मुजफ्फरपुर क्षेत्र के भौगोलिक व सामाजिक स्थिति से पूर्ण अवगत हैं.
इससे पार्टी को लाभ मिलेगा. पूर्व महापौर के पार्टी में शामिल होने का औराई विधायक रामसूरत राय, मनोरंजन कुमार शाही, रवींद्र प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह, देवीलाल, डॉ तारण राय, डॉ ममता रानी, आलोक वर्मा, नीलेश कुमार वर्मा, राकेश सम्राट, संजय कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, उदय शंकर ‘नन्हे’ राम कुमार वर्मा, अशोक झा, धीरज कुमार सिंह, विनोद हिसारिया सहित अन्य नेतागण शामिल हैं. इससे पूर्व बुधवार की सुबह पूर्व महापौर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए सर्किट हाउस से निकले. उनके साथ राकेश कुमार राकू सहित करीब एक सौ समर्थक भी पटना के लिए रवाना हुए.
जदयू के दो और नेताओं ने दिया इस्तीफा: जदयू से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी महानगर जनता दल यूनाइटेड ब्रह्नापुरा के प्रधान महासचिव अजीत कुमार भास्कर व अंडी गोला के सचिव अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने इस्तीफा बढ़े क्राइम व पार्टी के भीतर चल रहे विवाद को देखते हुए दिया है.