करीब एक लाख लोगों को हुई परेशानी
Advertisement
पावर सब स्टेशनों में लोगों का हंगामा
करीब एक लाख लोगों को हुई परेशानी मुजफ्फरपुर : बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. बिजली इन दिनों छात्रों की परीक्षा की तैयारी में बाधक बन रही है. रविवार को छुट्टी के दिन बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र व स्थानीय लोगों ने पावर सब स्टेशन में हंगामा किया. […]
मुजफ्फरपुर : बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. बिजली इन दिनों छात्रों की परीक्षा की तैयारी में बाधक बन रही है. रविवार को छुट्टी के दिन बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र व स्थानीय लोगों ने पावर सब स्टेशन में हंगामा किया.
एमआइटी कैंपस स्थित पीएसएस में एमआइटी के छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि इन दिनों परीक्षा चल रही है. इसकी तैयारी करनी पड़ती है. लेकिन बिजली का संकट परीक्षा की तैयारी में बाधक बन रहा है. करीब चार घंटे तक इलाके में बिजली नहीं रहने के कारण कर्मियों को एमआइटी के छात्रों का आक्रोश झेलना पड़ा. इसकी सूचना एमआइटी प्रशासन को मिली. वे बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बिजली दुरुस्त करने का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया.
दूसरा मामला नया टोला फीडर का है. रविवार को दिन में करीब दो बजे मझौलिया रेलवे गुमटी के पास 33 केवीए हाइ टेंशन तार में चिड़िया फंस गई थी. इस कारण इंसुलेटर जल गया. ब्रेक डाउन होने के कारण बिजली गायब हो गई. नया टोला व छाता चौक इलाके की बिजली गायब हो गई. काफी इंतजार के बाद बिजली नहीं आयी तो लोग नया टोला पीएसएस में पहुंचकर कर्मचारियों को धमकाया. इसके बाद कुछ लोगों ने अधिकारियों से बात की, बिजली आने के बाद लोग अपने-अपने घर लौट गये. दोनों पीएसएस के इलाकों में करीब एक लाख लोगों को परेशानी हुई.
एमआइटी व नया टोला पीएसएस था बाधित
बिजली नहीं मिलने से भड़का गुस्सा
परीक्षा की तैयारी में बिजली बाधक
तकनीकी कारणों से कुछ देर के लिए लोगों को परेशानी हुई थी, लेकिन टीम ने स्थिति को सुधार कर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी. अब कोई समस्या नहीं है.
राजेश चौधरी, पीआरओ, एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement