एक ही गैंग के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका
Advertisement
चेन लूट में शामिल अपराधी चिह्नित
एक ही गैंग के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका मुजफ्फरपुर : शहर के मिठनपुरा व काजीमुहम्मदपुर में सात घंटे के अंदर तीन चेन छिनतई व गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. इस चारों घटना को एक ही गैंग के अपराधियों द्वारा अंजाम दिये जाने […]
मुजफ्फरपुर : शहर के मिठनपुरा व काजीमुहम्मदपुर में सात घंटे के अंदर तीन चेन छिनतई व गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. इस चारों घटना को एक ही गैंग के अपराधियों द्वारा अंजाम दिये जाने की बात पुलिस जांच में सामने आयी है. शातिर मो़ नसीम उर्फ बिल्ला के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है.
इस मामले में पुलिस ने एक दवाई कंपनी में कार्यरत दो लड़कों के साथ ही चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ कर रही है.
सात घंटे के अंदर हुई थी तीन छिनतई व गोलीबारी
सोमवार को अपराधियों ने शहर के मिठनपुरा व काजीमुहम्मदपुर में पिस्तौल के बल पर तीन महिलाओं से चेन छिनतई व एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिये जाने की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. अपराधियों ने सबसे पहले साढ़े बारह बजे नार्थ प्वाइंट की शिक्षिका राखी सिंह का चेन एलआईसी गेट पर छीन लिया था. अभी इस घटना की जांच नगर डीएसपी आशीष आनंद कर ही रहें थे कि बंसल हाउस के पास आमगोला की एक छात्रा से चेन छीन ली थी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी जुब्बा सहनी पार्क के पास पहुंच मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी थी. पुलिस ने वहां वाहन चेकिंग शुरू किया था.
इसी बीच सात बजे पुलिस को अघोरिया बाजार स्थित शनिचरा स्थान निवासी आशा देवी के चेन छिनतई की सूचना मिली थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिचरा स्थान के पास सड़क भी जाम कर दिया था. पुलिस अभी शनिचरा स्थान के पास आक्रोशित लोगाें को समझा ही रही थी कि अपराधियों ने लेप्रोसी मिशन के पास रहुआ राजाराम निवासी अनिल कुमार पासवान को गोली मार दी. अपराधियों के इस तांडव से पुलिस पूरे दिन परेशान रही. देर रात एसएसपी विवेक कुमार ने घटना में शामिल बेखौफ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था.
शातिर मो नसीम उर्फ बिल्ला के घर पर हुई छापेमारी
फरार नसीम की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई पुलिस टीम
सिटी एसपी आनंद कुमार ने काजीमुहम्मदपुर व बेला थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर तय की रणनीति
शातिर नसीम उर्फ बिल्ला की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी
एसएसपी विवेक कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने मिठनपुरा के न्यू कॉलाेनी निवासी शातिर नसीम उर्फ बिल्ला की गिरफ्तारी के लिए सतपुरा में छापेमारी की. लेकिन वह फरार मिला. पूर्व के भी कई चेन व कैश लूट की घटना में नसीम का नाम सामने आया था. सिटी एसपी आनंद कुमार ने फरार नसीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है. उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस शहर के कई हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी ने काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत व बेला थानाध्यक्ष केसरीचंद के साथ बैठक कर आगे की रणनीति भी तय की है.
निजी दवा कंपनी के दो कर्मचारी सहित चार हिरासत में
पुलिस ने इस लूट कांड घटना के उद्भेदन के लिए एक निजी दवा कंपनी के दो कर्मचारियों सहित चार को हिरासत में लिया है. चेन लूट की शिकार शिक्षिका राखी सिंह से ड्रेस पहने अपराधियों ने छिनतई की थी. राखी ने पुलिस को अपराधियों का हुलिया बताते हुए उसके पींक कलर की शर्ट व काले रंग की पैंट पहने होने की बात बतायी थी.
अपराधियों के गले में आई कार्ड लटके होने की बात भी उसने पुलिस को बताया था. पुलिस टीम मंगलवार की सुबह पिंक शर्ट व काला पैंट पहने एक निजी दवा कंपनी के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये युवकों की पहचान पीड़िता राखी सिंह से भी करायी गयी. लेकिन उन्होनें उनके इस घटना में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया. पुलिस हिरासत में लिये गये चारों युवकों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement