काजी मुहम्मदपुर पुलिस ने वर्ष 1992 में थाना क्षेत्र के नयाटोला स्थित रामदेव राम के मकान से बम, गोली व बम बनाने में उपयुक्त होने वाला विस्फोटक सामान के साथ मौके से रामदेव राम, विजय कुमार शुक्ला, बबलू देव व रामनरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष नीलम कुमार सिंह के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध काजीमुहम्मदपुर थाना में कांड संख्या 25-1992 दर्ज हुआ.
थानाध्यक्ष ने अपने बयान में लिखा था कि 22 जनवरी 1992 को गुप्त सूचना मिली कि नयाटोला मुहल्ला स्थित रामदेव राम के मकान में कुछ अपराधी जमा है जो अपराध के उद्देश्य से बम बना रहे हैं. वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए नगर, अहियापुर, ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा व सदर थाना का सहयोग लेकर रामदेव राम के मकान पर छापेमारी किए. यहां पुलिस को देखते हुए अपराधी भागने लगे. सभी को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. मौके से छह बम, गोली व बम में प्रयुक्त होने वाला विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया.