नगर विधायक ने 23 जनवरी 2014 को इन दोनों मोहल्लों में शिलान्यास भी किया. लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी. रोड नंबर में कुछ निर्माण सामग्री गिराकर सड़क पर पसार दी गई व रोड नंबर तीन में अब तक तो कुछ काम ही शुरू नहीं हुआ. कई जगहों पर गड्ढ़ा करके छोड़ दिया गया है. इस कारण हमेशा यहां कीचड़ फैला रहता है. मोहल्लेवासियों को बारिश में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब तक मोहल्ले कई बुजुर्ग लोग इसमें गिरकर घायल हो चुके है.
Advertisement
विभाग से स्वीकृति के बाद भी नहीं बनी सड़क
मुजफ्फरपुर :गोबरसही चौक के नजदीक प्रभात नगर रोड नंबर दो व तीन के लोग पिछले दो साल जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे है. मोहल्लेवासियों रामानंद मिश्रा, दिलीप कुमार वर्मा, मधुसूदन प्रसाद सिंह, कन्हैया प्रसाद ने बताया की ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इन दोनों मोहल्ले के कच्ची सड़क के पक्कीकरण को लेकर स्वीकृति हो चुकी […]
मुजफ्फरपुर :गोबरसही चौक के नजदीक प्रभात नगर रोड नंबर दो व तीन के लोग पिछले दो साल जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे है. मोहल्लेवासियों रामानंद मिश्रा, दिलीप कुमार वर्मा, मधुसूदन प्रसाद सिंह, कन्हैया प्रसाद ने बताया की ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इन दोनों मोहल्ले के कच्ची सड़क के पक्कीकरण को लेकर स्वीकृति हो चुकी है.
नगर विधायक ने 23 जनवरी 2014 को इन दोनों मोहल्लों में शिलान्यास भी किया. लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी. रोड नंबर में कुछ निर्माण सामग्री गिराकर सड़क पर पसार दी गई व रोड नंबर तीन में अब तक तो कुछ काम ही शुरू नहीं हुआ. कई जगहों पर गड्ढ़ा करके छोड़ दिया गया है. इस कारण हमेशा यहां कीचड़ फैला रहता है. मोहल्लेवासियों को बारिश में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब तक मोहल्ले कई बुजुर्ग लोग इसमें गिरकर घायल हो चुके है.
इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने चार अप्रैल 2015 को विधायक को बुलाकर जर्जर स्थिति से अवगत कराया था. इसको लेकर सीएम व डीएम से शिकायत की थी. जन शिकायत कोषांग के प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता ने ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई को कहा लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. बारिश का मौसम आने ही वाला है और अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement