10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से पहले ट्रांसमिशन लाइन होगी दुरुस्त

मुजफ्फरपुर: देश के प्रमुख शहरों में बिजली एवं जल वितरण करने वाली एस्सेल कंपनी शहर वासियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित है. कंपनी मुजफ्फरपुर मे 60 दिनों के कम अवधि में उल्लेखनीय कार्य किया है. 9 प्रखंड के 1200 गांव व शहरी क्षेत्र के 2.5 लाख उपभोक्ता को गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति किया […]

मुजफ्फरपुर: देश के प्रमुख शहरों में बिजली एवं जल वितरण करने वाली एस्सेल कंपनी शहर वासियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित है. कंपनी मुजफ्फरपुर मे 60 दिनों के कम अवधि में उल्लेखनीय कार्य किया है.

9 प्रखंड के 1200 गांव व शहरी क्षेत्र के 2.5 लाख उपभोक्ता को गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति किया जा रहा है. आगे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को इससे भी बेहतर सेवा देने की योजना है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर बिल वितरण के कार्य में सुधार लाया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी के बिजनेस हेड संजीव सिन्हा ने दी. श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द ही माड़ीपुर स्थित कार्यालय को अत्याधुनिक कंज्यूमर सेंटर के रूप में तब्दील किया जायेगा. इसके अलावा शहर में पांच उपभोक्ता केंद्र खोलने की योजना है. इसमें सरैयागंज, कल्याणी, भीखनपुर, भगवानपुर चौक एवं एसकेएमसीएच विद्युत स्टेशन शामिल हैं. मौके पर कंपनी के पदाधिकारी विशाल शर्मा , राकहन दूबे व गोपाल गुप्ता उपस्थित थे.

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गरमी से पहले ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त कर दिया जायेगा. इसके तहत जजर्र तार बदलने ट्रांसफॉर्मर अर्थिग, वोल्टेज रेगुलेशन, लाइन मेंटेनेंस एवं फ्यूज कॉल की सेवा को सही किया जायेगा. इसके अलावा अधिक लोड वाले फीडर के लोड कम करने के लिए इसे दो भाग में बांटने के लिए योजना बन रही हैं. अधिक क्षमता वाले कंडक्टर बदले जायेंगे. कालांतर में कवर एलटी लाइन से बिजली आपूर्ति की जायेगी. पिछले दो महीने में 45 नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. वही 1426 नये कनेक्शन दिये गये है. 900 खराब मीटर को बदला गया है.

चार फीडर की बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
तार बदलने व अन्य मेंटेनेंस कार्य के लिए शनिवार को चार फीडर को दिन में चार से पांच घंटे के लिए बंद रखा जायेगा. इसमें अघोरिया बाजार को 11 बजे से शाम के तीन बजे तक, टाउन थ्री, करजा को 11 बजे तीन बजे तक, पताही को 11 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. उपभोक्ता को पानी की किल्लत नहीं हो, इसके लिए सुबह में बिजली दी जायेगी.

बोचहां थाने का घेराव
मुजफ्फरपुर. बोचहां थाना कांड संख्या 3/14 के आरोपी प्रमोद सहनी की गिरफ्तारी की मांग पर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को बोचहां थाना का घेराव किया. जिसका नेतृत्व शिवेंद्र कुमार व सीताराम पासवान कर रहे थे. लोगों ने जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर अगले सप्ताह थाना पर अनशन करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने आरोपित की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रमोद कुमार पंकज, संतोष कुमार, आदर्श कुमार, डॉ लक्ष्मी कुमार, देवेंद्र कुमार पिंटू, संजीत कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें