थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस जवानों को बुलाकर बैंक परिसर के साथ ही आसपास के एरिया की चारों ओर से घेराबंदी कर दी. उन्होंने बैंक मैनेजर को भी इस घटना की सूचना देकर वहां पहुंचने को कहा. कुछ ही देर बाद वहां बैंक के प्रबंधक भी पहुंच गये. बैंक का दरवाजा पूरी सावधानी से खोलकर सभी पुलिस पदाधिकारी अंदर प्रवेश किये. बैंक का काेने-कोने का निरीक्षण किया गया. देर रात ही बैंक के अन्य अधिकारियों को वहां बुलाकर कैश कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. लेकिन कहीं भी कुछ गायब नहीं था. इसके बाद अधिकारियों ने जब सायरन बजने के कारणों की खोज करनी शुरू की. इलेक्ट्रीशियन ने चूहे द्वारा तार काटे जाने के कारण सायरन बजने की बात पुलिस अधिकारियों को बतायी. इसके बाद वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व बैंक मैनेजर ने इत्मीनान की सांस ली. तीन घंटे बाद पुलिस अधिकारी बैंक परिसर में सुरक्षाकर्मी को तैनात कर वापस थाने पर आये.
Advertisement
अचानक बजा बैंक का सायरन, पहुंची पुलिस
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के बाजार समिति परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सायरन एकाएक बज गया. सायरन के बजने की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस वहां आनन-फानन में पहुंच गयी. देर रात ही बैंक के मैनेजर को बुलाकर निरीक्षण किया गया. जांच में चूहा के तार काटने से एकाएक सायरन बजने […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के बाजार समिति परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सायरन एकाएक बज गया. सायरन के बजने की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस वहां आनन-फानन में पहुंच गयी. देर रात ही बैंक के मैनेजर को बुलाकर निरीक्षण किया गया. जांच में चूहा के तार काटने से एकाएक सायरन बजने की बात सामने आने पर पुलिस अधिकारियों ने चैन की सांस ली.
रविवार की देर रात बाजार समिति परिसर के एसबीआइ शाखा की सायरन देर रात 12 बजे एकाएक बजने लगा. बैंक के आसपास रहनेवाले लोग सायरन की आवाज सुन अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. स्थानीय लोगों ने सायरन बजने की सूचना थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को दी. बैंक के सायरन बजने की सूचना मिलते ही चितरंजन ठाकुर दल-बल के साथ पहुंच गये. सायरन की आवाज लगातार निकल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement