20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं जेएनयू बोल रहा हूं… की िवधानसभा में गूंज

‘मैं जेएनयू बोल रहा हूं’ कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा की गूंज सोमवार को विधानसभा में सुनाई दी. इसको लेकर सत्ता वविपक्ष के सदस्यों में नोक-झोंक हुई. सत्ता पक्ष के सदस्य हमले की निंदा कर रहे थे, तो विपक्ष के सदस्यों का कहना था कि रोक के बावजूद िकन परिस्थितियों में कार्यक्रम हो रहा था. […]

‘मैं जेएनयू बोल रहा हूं’ कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा की गूंज सोमवार को विधानसभा में सुनाई दी. इसको लेकर सत्ता वविपक्ष के सदस्यों में नोक-झोंक हुई. सत्ता पक्ष के सदस्य हमले की निंदा कर रहे थे, तो विपक्ष के सदस्यों का कहना था कि रोक के बावजूद िकन परिस्थितियों में कार्यक्रम हो रहा था.

पटना\मुजफ्फरपुर: विधानसभा में तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद ने इस मामले को उठाया और सरकार से वक्तव्य देने की मांग की. सुदामा प्रसाद की मांग को एक और सदस्य ने समर्थन किया. हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया.

इधर, विधान परिषद में प्रो़ संजय कुमार सिंह ने सूचना के माध्यम से मामला उठाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में आयोजित गोष्ठी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने रोड़ेबाजी की.

वहां लोगों को पीटा गया. दोषियों को गिरफ्तार करने मांग की. सूचना देनेवाले सदस्य द्वारा भाजयुमो का नाम लिये जाने पर भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा कार्यक्र म को निरस्त कर दिया गया था. इसके बावजूद वहां कार्यक्रम आयोजित हुआ.कार्यक्रम करनेवाले संगठन के लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सूचना देनेवाले सदस्य को उस संगठन के नाम के बारे में बताना चाहिए. उनका साथ देते हुए भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि बिना अनुमति के कार्यक्रम करनेवाले संगठन के बारे में बताना चाहिए.

इस पर सत्ता पक्ष के नीरज कुमार ने कहा कि हमलावर ने खुलेआम कहा कि हमने ऐसा किया है. जेएनयू के प्रो़ सुबोध मालाकार बिहार के रहनेवाले हैं. उस गोष्ठी में हमला होना चिंताजनक बात है. उन्होंने कहा कि जेएनयू दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान शिनाख्त होनेवाले पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
न्यू भाकपा डेमोक्रेसी ने की िनंदा
नागरिक समाज की ओर से रविवार को आयोजित मैं जेएनयू बोल रहा हूं कार्यक्रम में एवीबीपी कार्यकर्ताओं के विरोध व पत्थरबाजी की भाकपा न्यू डेमोक्रेसी ने निंदा की है. जिला प्रवक्ता रुदल राम ने कहा है कि भाजपा नेता चंद्र किशोर पराशर के आवेदन पर आवंटन रद्द करना व इसकी सूचना आयोजक को नहीं देना, अधिकारों का हनन है. आयोजक पर झूठा मुकदमा किया गया है. जिला कमेटी सरकार से मांग करती है आयोजक पर किये गये मुकदमे का वापस लिया जाय.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने की घटना की निंदा
राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो समी ने ऑडोटोरियम के सामने हुई घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने मुजफ्फरपुर को शर्मसार कर दिया. इस घटना के लिए कही ना कही निगम प्रशासन जिम्मेवार लगता है.
वहीं दूसरी ओर भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन तानाशाही को दर्शाता है. इसे रोकने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें