मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के भाजपा विधायक सुरेश शर्मा पर महिला से मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डीएसपी के नेतृत्व में जांच शुरू हो गयी है. आरोप लगानेवाली महिला गन्नीपुर मोहल्ले में किराये पर रहती है. उसका कहना था कि यूपी के देवरिया के भाजपा नेता संजय यादव के पास मेरे पति के 35 लाख रुपये बकाया है. उसे वापस दिलाने को लेकर मैं विधायक के यहां गयी थी. विधायक ने संजय से रुपये दिलवा देने का आश्वासन दिया था.
मैं चाहती थी कि विधायक उक्त नेता को फोन कर दें, लेकिन ने विधायक ने मुझे डंडे से पीट दिया. इससे मेरा सिर फट गया. घटना के वह पति व बाल-बच्चों के साथ काजीमुहम्मदपुर थाने पर खुन सने कपड़ों में पहुंची. उसने सुरेश शर्मा की ओर से मारपीट व दुर्व्यवहार किये जाने की बात कही. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, विधायक ने पूरे मामले को साजिश करार दिया है और कहा कि महिला का पति उन्हें चार दिनों से रुपये वापस दिलाने की मांग को लेकर परेशान कर रहा था.