इसकी सूचना मिलते ही मुहल्ले के युवक भी लाठी,हॉकी स्टीक व रॉड लेकर कलमबाग चौक पर पहुंच गये. लोगों को आते देख बारात में आये युवक वहां के एक होटल में छिप गये. आक्रोशित लोग भी होटल में घुसकर उसे खोजने लगे. इस दौरान वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. चौक पर सामान खरीदारी करने आये महिलाएं व बुजुर्ग भी वहां की स्थिति देख इधर-उधर भागने लगे. आधे घंटे बाद वहां काजीमुहम्मदपुर पुलिस व स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला. स्थानीय आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. लेकिन शादी के लिए बारात आये अधिकांश युवक वहां से खिसक गये थे. माहौल शांत होने के बाद बारातियों ने दरवाजा लगाया और शादी की रस्म शुरू हुई
Advertisement
कलमबाग चौक पर बारातियाें व मुहल्लेवासियों के बीच मारपीट
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक पर बराती व मुहल्लेवासी में हुल्लरबाजी को लेकर झड़प हो गयी. इस झड़प ने मारपीट का रुप ले लिया. स्थानीय लोग व बराती में शामिल युवकों में हुई मारपीट से कलमबाग चौक पर आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही. बाद में घटना की सूचना मिलने पर मौके पर […]
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक पर बराती व मुहल्लेवासी में हुल्लरबाजी को लेकर झड़प हो गयी. इस झड़प ने मारपीट का रुप ले लिया. स्थानीय लोग व बराती में शामिल युवकों में हुई मारपीट से कलमबाग चौक पर आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही. बाद में घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से मामला को शांत किया गया. इसके बाद शादी की रस्म शुरू हो सकी.
सोमवार की शाम कलमबाग चौक स्थित गन्नीपुर रिफ्यूजी कॉलोनी में एक लड़की की शादी थी. इसके लिए वहां बारात आयी थी. बरात में शामिल कुछ युवक वहां अनाप-शनाप हरकत कर रहें थे, जिसका मुहल्ले के कुछ लोगों ने विरोध किया. बरात में शामिल युवकों ने मुहल्ले के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement