Advertisement
आतंकी अलर्ट को लेकर दूसरे दिन भी ट्रेनों में चली जांच
मुजफ्फरपुर : आतंकी अलर्ट को देखते हुए जंक्शन पर दूसरे दिन भी ट्रेनों की गहन तलाशी ली गई. इस बीच यात्रियों को रेल सुरक्षा कर्मियों ने सलाह भी दिया. बताया कि यात्री यात्रा करते समय बेहद सावधानी बरतें. अगर कोई भी संदिग्ध लगे, तो इसकी सूचना तत्काल सुरक्षा कर्मियों को दे. दो दिनों के भीतर […]
मुजफ्फरपुर : आतंकी अलर्ट को देखते हुए जंक्शन पर दूसरे दिन भी ट्रेनों की गहन तलाशी ली गई. इस बीच यात्रियों को रेल सुरक्षा कर्मियों ने सलाह भी दिया. बताया कि यात्री यात्रा करते समय बेहद सावधानी बरतें. अगर कोई भी संदिग्ध लगे, तो इसकी सूचना तत्काल सुरक्षा कर्मियों को दे.
दो दिनों के भीतर देश भर में कई आतंकियों को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है. इसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियाें के कान खड़े हो गए है. देश मेें कोई आतंकी वारदात न हो जाएं, इससे बचने के लिए सबको अलर्ट कर दिया गया है. इसी क्रम में असिस्टेंट कमांडेंट श्याम लाल सोनकर के निर्देशन में रेलवे के जवानों ने दूसरे दिन भी स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी से लेकर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस बीच उन्हें कोई भी ऐसी अवैध सामग्री नहीं मिली. इसकी वजह से सुरक्षा कर्मियों ने थोड़ी राहत की सांस ली. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अविनाश कुरेसिया सहित अन्य रेलवे के जवानों की मौजूदगी में जांच का यह क्रम चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement