20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर मे टेंपो चालक की हत्या!

मीनापुर मे टेंपो चालक की हत्या!गले पर थे कसने के निशानपूर्व की दुश्मनी में हत्या का आरोप गौसनगर गांव में पहली जनवरी को हुई थी मारपीट अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी सीतामढ़ी का रहने वाला था टेंपो चालक हरिनंदन प्रतिनिधि, मीनापुर टेंगराहा मध्य विद्यालय के समीप रविवार की रात टेंपो चालक का शव बरामद किया […]

मीनापुर मे टेंपो चालक की हत्या!गले पर थे कसने के निशानपूर्व की दुश्मनी में हत्या का आरोप गौसनगर गांव में पहली जनवरी को हुई थी मारपीट अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी सीतामढ़ी का रहने वाला था टेंपो चालक हरिनंदन प्रतिनिधि, मीनापुर टेंगराहा मध्य विद्यालय के समीप रविवार की रात टेंपो चालक का शव बरामद किया गया. परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की शिनाख्त सीतामढी जिले के रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के विलनपुर गांव निवासी हरिनंदन प्रसाद (35) के रूप में की गयी है. वह मुजफ्फरपुर से ओलीपुर के बीच टेंपो चलाता था. इस बाबत हरिनंदन के पिता नागेंद्र यादव के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि उसके गले पर कसने के निशान थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि हरिनंदन रविवार की रात ओलीपुर से बलानटोला अपने साढू के घर जा रहा था. करीब आठ बजे सूचना मिली कि टेंगराहा घंटे बाद परिजनों उसी क्रम में रास्ते में टेंगराहा मध्य विद्यालय के निकट हरिनंदन की टेंपो लगी है. वहीं पर वह बेहोश पड़ा है. सूचना मिलते ही पहुंचे तो वह अचेत पड़ा था. इसके बाद उसे लेकर शहर के निजी क्लिनिक पहुंचे. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां से शव लेकर घर चले गये. सोमवार की सुबह पुन: उसी जगह पर शव रख दिया जहां से उठाकर ले गये थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. प्राथमिकी में कहा गया है कि पहली जनवरी को गौसनगर में मारपीट की घटना हुई थी. उसमें हरिनंदन भी जख्मी हुआ था. उसके सिर पर पिस्टल का बट लग गया था. उसके बाद पंचायत हुई थी. लेकिन उसी प्रतिशोध में दूसरे पक्ष ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही दारोगा राजेश्वर राय व एएसआई बब्बन प्रधान वहां पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस की माने तो मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि मृतक के पिता नागेंद्र राय के बयान पर अज्ञात लोगो के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 120 बी के तहत प्राथमिकी (14/16) दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुट गयी है. इधर हरिनंदन की मौत से पत्नी गीता देवी, मां विंदा देवी, दस वर्षीय पुत्र अमित व पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. करुण चित्कार से गांव शोक में डूबा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें