19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में खुलेगा नशामुक्ति केंद्र

सदर अस्पताल में खुलेगा नशामुक्ति केंद्र – शराबबंदी को लेकर नशामुक्ति केंद्र खोलने का हुआ फैसला- 21 जनवरी को नशा विमुक्ति पर विशेष कार्यक्रम – जीविका, आशा, सेविका को नशा छुड़ाने की जिम्मेदारीउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नशा छुड़ाने व नशा सेवन से बीमार हो चुके लोगों के लिए सदर अस्पताल में दस बेड वाला नशामुक्ति […]

सदर अस्पताल में खुलेगा नशामुक्ति केंद्र – शराबबंदी को लेकर नशामुक्ति केंद्र खोलने का हुआ फैसला- 21 जनवरी को नशा विमुक्ति पर विशेष कार्यक्रम – जीविका, आशा, सेविका को नशा छुड़ाने की जिम्मेदारीउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नशा छुड़ाने व नशा सेवन से बीमार हो चुके लोगों के लिए सदर अस्पताल में दस बेड वाला नशामुक्ति केंद्र बनेगा. दूसरे चरण में 40 बेड वाले नशामुक्ति केंद्र की स्थापना की जायेगी. एक अप्रैल से लागू नयी उत्पाद नीति के तहत यह निर्णय लिया गया है. रविवार को नयी उत्पाद नीति को लेकर वीसी के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने नशामुक्ति केंद्र खोलने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिला सूचना केंद्र में आयोजित वीसी में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव, ग्रामीण विकास सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने नशामुक्ति के बारे में विभाग की ओर से चलाये जा रही योजनाओं के बारे में बताया. डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा, आयुक्त सचिव मिनेंद्र कुमार, सीएस ललिता सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रधान सचिव ने बताया कि नशामुक्ति का शंखनाद मुख्यमंत्री 21 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से करेंगे. नशामुक्ति को सरकार ने जन आंदोलन का रूप देने का निर्णय लिया है. इस महाअभियान में जीविका, शिक्षा विभाग के प्रेरक, तालीमी मरकज, आशा, सेविका-सहायिका व थाना प्रभारी भी शामिल होंगे. 21 जनवरी को आम्रपाली ऑडिटोरियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. स्कूलों में नैतिक शिक्षा की शुरुआतनशा के दुष्प्रभावों को बताने के लिए सरकार नैतिक शिक्षा की शुरुआत करने जा रही है. सभी स्कूलों में इसके लिए अलग से क्लास की व्यवस्था होगी. बच्चों को नशामुक्ति के लिए शपथ दिलायी जायेगी. यही नहीं, नशे की गिरफ्त में जा चुके लोगों का भी सर्वेक्षण होगा. इसकी जिम्मेवारी जीविका, आशा, सेविका-सहायिका को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें