20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाता तेग अली के उर्स पर अकीदतमंदों का तांता

दाता तेग अली के उर्स पर अकीदतमंदों का तांतामर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया ने किया आयोजनकुरानख्वानी व गुलपोशी के बाद निकाला गया चादर जुलूसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउर्स के जाएरीं भी हैं आए हुए, हैं मुरादों का दामन पसारे हुए, आप को आप के शैख का वास्ता, फैज से सब का दामन सजा दीजिए. मनकबत के इस […]

दाता तेग अली के उर्स पर अकीदतमंदों का तांतामर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया ने किया आयोजनकुरानख्वानी व गुलपोशी के बाद निकाला गया चादर जुलूसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउर्स के जाएरीं भी हैं आए हुए, हैं मुरादों का दामन पसारे हुए, आप को आप के शैख का वास्ता, फैज से सब का दामन सजा दीजिए. मनकबत के इस शेर के साथ अकीदतमंदों ने दाता की शान में नातिया तरही मुशायरा में नातों को प्रस्तुत किया. मौका था माड़ीपुर में मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया की ओर से दाता तेग अली के उर्स का. इस मौके पर सुबह में दाता की मजार पर सामूहिक कुरआनख्वानी व हल्का ए जिक्र (खानकाही महफिल) हुई. उसके बाद झंडोत्तोलन एवं हजरत मुहम्मद साहब के मूए मुबारक की जियारत की करायी गयी. इसके बाद से ही जुलूसे चादर व गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा. शाम में कुल शरीफ व मनकबतख्वानी हुई. जिसकी अध्यक्षता गद्दीनशीं अल्लामा शाह अहमद अली अल्वीयुल कादरी ने की. इस मौके पर अकीदतमंदों का तांता लगा रहा. पुरस्कृत किये गये छात्र, हुई दस्तारबंदी उर्स के मौके पर मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम में अच्छा अंक पाने वाले मो. दानिश, मो. मुशर्रफ, मो. फैजान को पुरस्कृत किये गये. साथ ही मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम से हाफिज, कारी, मौलवी, आलिम, फाजिल का पाठ्यक्रम मुकम्मल करने वाले छात्रों की दस्तारबंदी की गयी. जिसमें मो. कौनैन रजा, मो. मारूफ खां, मो. गौस, मो. इरफान आलम, मो. अख्तर रजा, मो. आसिफ रजा, मो. रियाज उददीन, मो. साकीब रजा, मो. शर्फुद्दीन जलसे में अब्दुल मन्नान कलीमी मुरादाबाद, मुफती मुखतार अहमद, खुर्शीद शम्सी, मुफती माहेरूल कादरी, मौलाना सुल्तान रजा मुम्बई ने संबोधित किया. वहीं नातिया मुशायरा पेश करने वालों में नसीम लखनवी, आफताब कलकतवी, अरशद दुर्गापुरी, फहीम असदक धनबादवी, दिलकश बोकारवी, कैसर समस्तीपुरी, संजर दरभंगवी, फारूक सरयावी, सिबतैन रजा, सबा नकवी, महफुज आरिफ, हसन रसुलपुरी, एहसान शकरवी, अफजल मुजफ्फरपुरी, रिजवान नकवी, सिबगतुल्लाह हमीदी, राहत बिशनपुरी, फरहत साबरी, उल्फत नूरी, अली अहमद मंजर, डा. हसन रजा, जिया कादरी, अब्दुल्लाह कादरी मुख्य रूप से शामिल थे. संचालन महबूब गौहर व नेमत रिजवी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें