19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई महीने में सेल टैक्स विभाग पूरा करेगा लक्ष्य

ढाई महीने में सेल टैक्स विभाग पूरा करेगा लक्ष्यमुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने बनायी योजनाबकायेदारों व कम कर देने वालों के यहां सर्वे की तैयारीपहले भेजी जा रही नोटिस, फिर होगी छापेमारीमोबाइल दस्ता बिना परमिट सामान ला रहे ट्रकों को करेगा जब्तवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकर नहीं देने वाले कारोबारियों के खिलाफ सेल टैक्स ने सघन […]

ढाई महीने में सेल टैक्स विभाग पूरा करेगा लक्ष्यमुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने बनायी योजनाबकायेदारों व कम कर देने वालों के यहां सर्वे की तैयारीपहले भेजी जा रही नोटिस, फिर होगी छापेमारीमोबाइल दस्ता बिना परमिट सामान ला रहे ट्रकों को करेगा जब्तवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकर नहीं देने वाले कारोबारियों के खिलाफ सेल टैक्स ने सघन अभियान चलाने की योजना बनाई है. वित्तीय वर्ष पूरा होने में महज ढाई महीने शेष होने के कारण विभाग की ओर से सर्वे सहित छापेमारी की तैयारी की जा रही है. वैसे व्यवसायी जिन्होंने पिछले वर्ष की अपेक्षा कम कर दिया है, उनकी भी सूची बनायी जा रही है. विभाग उनके यहां सर्वे कर वास्तविक कर वसूलेगा. इसके लिए जिले में दो सौ से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है. मोबाइल दस्त करेगा ट्रकों को जब्तविभाग की ओर से मोबाइल दस्ता बनाया गया है जो एनएच पर बाहर से आने वाले ट्रकों की जांच करेगा. जिन ट्रकों के पास परमिट नहीं होंगे, उन्हें जब्त किया जायेगा. जानकारी हो कि मुख्यालय ने हर हाल में विभाग को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए दुकानों के सर्वे के साथ बकाया वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने भी समीक्षा बैठक में विभाग को अभियान चला कर कर नहीं देने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन ने कहा कि कर वसूली की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. दुकानों के सर्वे की तैयारी हो चुकी है. वैसे कारोबारी जो कर नहीं चुका रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जायेगी. मोबाइल दस्ता भी बिना परमिट सामान ला रहे ट्रकों केा जब्त कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें