19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल भवन के 75.14 लाख डकार गये प्रधानाध्यापक

स्कूल भवन के 75.14 लाख डकार गये प्रधानाध्यापक प्रभात खास : – 11 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष व भवन के लिए मिली थी राशि – वित्तीय वर्ष 2010 से 2015 तक का मामला, नींव भी नहीं डाली – डीपीओ ने संबंधित बीइओ को दिया केस दर्ज कराने का निर्देश धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर सर्वशिक्षा अभियान के […]

स्कूल भवन के 75.14 लाख डकार गये प्रधानाध्यापक प्रभात खास : – 11 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष व भवन के लिए मिली थी राशि – वित्तीय वर्ष 2010 से 2015 तक का मामला, नींव भी नहीं डाली – डीपीओ ने संबंधित बीइओ को दिया केस दर्ज कराने का निर्देश धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य व बुनियादी विद्यालयों को पिछले पांच सालों में निर्माण के लिए मिले करोड़ों रुपये का हिसाब विभाग के पास नहीं है. कहीं विभाग से अवमुक्त राशि की तुलना में भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, तो कई जगह प्रधानाध्यापक पूरी राशि ही डकार गये और मौके पर भवन की नींव भी नहीं दिख रही. सरैया, मुशहरी व बोचहां प्रखंड के ऐसे ही 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने संबंधित बीइओ को निर्देशित किया है. इनके ऊपर 75.14 लाख रुपये के गबन का आरोप है. स्कूल भवन निर्माण में एक तरफ विभागीय स्तर पर खेल चल रहा है, वहीं हजारों बच्चे ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने को विवश हैं. हर साल नये भवन के लिए विभाग से राशि भेजी जाती है और प्रधानाध्यापक व जिम्मेदार लोगों की भेंट चढ़ जाती है. विभाग ने जब इसकी स्थलीय जांच करायी तो मौके पर नींव भी नहीं पड़ी थी. इसके बाद कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी. सभी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ राशि गबन के साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और छात्रों को उनके अधिकार से वंचित करने का मामला भी दर्ज होगा.इस्टीमेट के अनुसार जारी हुई थी पहली किस्त बोचहां प्रखंड के उमवि शिवराहा चतुर्भुज भवन व अतिरिक्त कक्ष के लिए वित्तीय वर्ष 2010-11 में अलग-अलग 13.51 लाख, 9.17 लाख व 4.11 लाख का इस्टीमेट तैयार हुआ था. इसकी तुलना में 11.12 लाख, 4 लाख व 3 लाख रुपये अवमुक्त हुए. इसी तरह मवि शिवराहा मझौलिया के लिए वित्तीय वर्ष 2011-12 में भवन व प्रधानाध्यापक कक्ष के लिए 16.16 लाख 4.11 लाख के सापेक्ष विभाग ने 12 लाख व 3 लाख का भुगतान कर दिया. उमवि बलिया इंद्रजीत में वित्तीय वर्ष 2011-12 में भवन के लिए 4.11 लाख का इस्टीमेट बना और पहली किस्त 3 लाख रुपये विभाग ने अवमुक्त कर दिया. सरैया प्रखंड के वित्तीय वर्ष 2011-12 में उवि दोकरा के लिए 4.11 लाख की तुलना में 3 लाख, 2010-11 में प्रावि बबिया भगवान के लिए 7.01 लाख की तुलना में 5 लाख, प्रावि मधुबन में 13.51 लाख की तुलना में 11.12 लाख, प्रावि दुबियाही के लिए 9.17 लाख की तुलना में 6.50 लाख, प्रावि आरोपुर व बुनियादी विद्यालय रुपौली में में 4.11 लाख की तुलना में 3-3 लाख रुपये विभाग ने पहली किस्त के रूप में दे दी है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रावि चकिया में 4.89 लाख के सापेक्ष 4.40 लाख रुपये का भुगतान हुआ. वहीं मुशहरी प्रखंड के मवि छपिया मेघ में 2011-12 में 4.11 लाख के सापेक्ष 3 लाख अवमुक्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें