13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में चोरी करते रंगेहाथ दो धराये

गांव में चोरी करते रंगेहाथ दो धरायेकुढ़नी. अपने ही गांव में चोरी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. लोगों ने उन्हें दबोचा, धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के छाजन विशुनपुर थथिया गांव की है. पकड़े गये मुकेश चौधरी व गजेंद्र सहनी पर गृहस्वामी नागेश्वर सहनी ने […]

गांव में चोरी करते रंगेहाथ दो धरायेकुढ़नी. अपने ही गांव में चोरी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. लोगों ने उन्हें दबोचा, धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के छाजन विशुनपुर थथिया गांव की है. पकड़े गये मुकेश चौधरी व गजेंद्र सहनी पर गृहस्वामी नागेश्वर सहनी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि रात करीब 11.30 बजे दोनों चोर नागेश्वर सहनी के घर में घुसे. दोनों ने घर में रखे 27 हजार नकद, 15 भर चांदी के आभूषण समेट कर भागने की फिराक में थे. इतने में खटपट की आवाज सुनकर गृहस्वामी की नींद खुल गयी. देखा तो आंगन में दोनों युवक सामान लिये खड़े थे. उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों धक्का-मुक्की करते हुये धारदार हथियार का भय दिखाते भाग निकले. सुबह में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को पकड़ा गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमण कुमार पहुंचे. दोनों को हिरासत में ले लिया. दोस्ती के नाम पर 1.62 लाख ठगी की प्राथमिकीकुढ़नी. दोस्ती के नाम पर एक लाख 62 हजार ठगी की प्राथमिकी केरमा राघोराम टोले सरमस्ता के मो जाहिद ने गुरुवार को कुढ़नी थाने में दर्ज करायी. इसमें पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धी थाना क्षेत्र के मठलोहियार टोले बनडिहुली निवासी डॉ जाकिर हुसैन को आरोपित किया है. वे आयुर्वेदिक मेडिकेयर डेवलपमेंट इंस्टीच्यूशन नामक एनजीओ के संचालक हैं. प्राथमिकी में जाहिद ने कहा है कि डॉ जाकिर से दो वर्ष पूर्व मोतिहारी में मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गयी. इसी क्रम में 2014 के अगसत में डॉ जाकिर उनके घर पहुंचे. पत्नी के कैंसर रोग से पीड़ित होने की बात कही. आर्थिक मदद मांगी. कहा कि जल्द वापस कर देंगे. इसके बाद जाहिद ने एनजीओ के खाते पर सात हजार रुपये भेजे. फिर 24 सितंबर को 30 हजार, 26 को 25 हजार फिर 60 हजार व 40 हजार रुपये उनके खाते में भेजे. तय समय के बाद पैसे वापसी के लिये वे डॉ जाकिर के घर पहुंचे. लेकिन तब से चक्कर लगाकर थक गये हैं. रुपये देने का दबाव बनाया तो जाकिर हत्या की धमकी देने लगे. थकहार कर केस करना पड़ा है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि छानबीन कर रहे हैं. धूमधाम से मनायेंगे कर्पूरी की जयंतीकुढ़नी. प्रखंड नाई विकास मंच की बैठक गुरुवार को पुरुषोत्तमपुर चौक के कंप्लेक्स भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा ने की. इसमें 24 जनवरी को इसी स्थान पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. इसमें सांसद, विधायक समेत अन्य बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में गोरख ठाकुर, रवींद्रनाथ ठाकुर, रामसजीवन ठाकुर, दीनबंधु ठाकुर, ब्रजनंदन ठाकुर, रामएकबाल ठाकुर आदि थे. प्रदेश अध्यक्ष को बधाईकुढ़नी. राजद प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ रामचंद्र पूर्वे के लगातार तीसरी बार मनोनयन पर राजद के राज्य परिषद सदस्य सूर्यदेवनारायण प्रसाद उर्फ मल्लू बाबू ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें