20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तहसीलदार निलंबित चार के वेतन पर रोक

मुजफ्फरपुर: होल्डिंग टैक्स वसूली में कोताही बरतने वाले वार्ड तहसीलदारों पर नगर निगम कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने समीक्षा बैठक के दौरान आधा दर्जन तहसीलदारों को चिह्नित किया. इसमें अली मुर्तुजा व रवि कुमार को निलंबित करने एवं चार अन्य तहसीलदार के वेतन पर रोक लगाने का […]

मुजफ्फरपुर: होल्डिंग टैक्स वसूली में कोताही बरतने वाले वार्ड तहसीलदारों पर नगर निगम कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने समीक्षा बैठक के दौरान आधा दर्जन तहसीलदारों को चिह्नित किया. इसमें अली मुर्तुजा व रवि कुमार को निलंबित करने एवं चार अन्य तहसीलदार के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया. बाकी तहसीलदारों को लक्ष्य के कम से कम 70 फीसदी वसूली करने को कहा है.

नगर आयुक्त ने तहसीलदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लक्ष्य के अनुपात में बेहतर वसूली नहीं होती है, तो आउटसोर्सिंग से वसूली कराने पर भी विचार किया जा सकता है. मोबाइल टावर व विज्ञापन शाखा के वसूली की समीक्षा में वसूली रिकॉर्ड काफी खराब मिलने पर शाखा प्रभारी सह टैक्स दारोगा नूर आलम को सख्त निर्देश दिया. उन्हें खुद से शहर में निकल अवैध विज्ञापन के बैनर-पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने एवं बकाया राशि नहीं जमा करने वाले मोबाइल टावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने विकास शाखा की समीक्षा के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जिन योजनाओं का टेंडर हुआ है, उन्हें पूरा कराने का निर्देश दिया है.

इसके लिए सबसे एक्टिव कनीय अभियंताओं को होने को कहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि विकास की जो योजनाएं चल रही है. उसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. सड़क व नाले का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से होनी चाहिए. अगर किसी योजनाओं को लेकर कोई शिकायत होती है, तब इसके लिए सीधे जवाबदेही कनीय व सहायक अभियंता की होगी.
स्टैंडिंग व निगम बोर्ड बैठक की तिथि बढ़ी
नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक की तिथि बढ़ा दी गयी है. मेयर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिख नौ जनवरी को होने वाली स्टैंडिंग बोर्ड की बैठक की तिथि अब 12 जनवरी निर्धारित करने को कहा है. वहीं 11 जनवरी को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक अब 19 जनवरी को होगी. मेयर ने नगर आयुक्त को सभी सदस्यों को सूचित करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें