डीइओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक व स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति की कार्रवाई चल रही है. जनवरी 2016 में प्रोन्नति कर पदस्थापना कर दी जाएगी. डीइओ के आश्वासन पर संघ ने अनशन स्थगित कर दिया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार की सुबह डीपीओ स्थापना कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. संघ ने डीपीओ स्थापना को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसमें प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति, एसीपी प्रथम का लाभ तथा शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग की गई.
धरना सभा के दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. धरना सभा की अध्यक्षता प्रवीण कुमार ने की. सभा को संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, सचिव पवन कुमार, रामजी पर्वत, नागेंद्र राय, अफरोज आलम, अमरेंद्र कुमार, डॉ पवन कुमार, नागेंद्र मिश्र, रजनीश कुमार, लल्लन भगत, सदयकांत आलोक, संयोग कुमार प्रेमी, डॉ श्याम बाबू प्रसाद, अनुनय कुमार, राजकुमार झा, हेमंत झा, लोकमान्य व राजेश राम आदि थे.