8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति व वेतन के लिए शिक्षकों ने दिया धरना

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने मंगलवार को प्रोन्नति, एसीपी व लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना सभा के दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद शिक्षकों की मांगों पर […]

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने मंगलवार को प्रोन्नति, एसीपी व लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना सभा के दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दोपहर करीब दो बजे डीइओ गणेश दत्त झा से शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता हुई.

डीइओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक व स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति की कार्रवाई चल रही है. जनवरी 2016 में प्रोन्नति कर पदस्थापना कर दी जाएगी. डीइओ के आश्वासन पर संघ ने अनशन स्थगित कर दिया.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार की सुबह डीपीओ स्थापना कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. संघ ने डीपीओ स्थापना को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसमें प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति, एसीपी प्रथम का लाभ तथा शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग की गई.

धरना सभा के दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. धरना सभा की अध्यक्षता प्रवीण कुमार ने की. सभा को संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, सचिव पवन कुमार, रामजी पर्वत, नागेंद्र राय, अफरोज आलम, अमरेंद्र कुमार, डॉ पवन कुमार, नागेंद्र मिश्र, रजनीश कुमार, लल्लन भगत, सदयकांत आलोक, संयोग कुमार प्रेमी, डॉ श्याम बाबू प्रसाद, अनुनय कुमार, राजकुमार झा, हेमंत झा, लोकमान्य व राजेश राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें