विजेता क्लब ने क्रिकेट एकेडमी को हराया फोटो:: एमडीएल सुपर आठ – 10.5 ओवर पहले ही हासिल किया जीत का लक्ष्य – नाबाद 75 रन बनाने वाले संदीप बने मैन ऑप द मैच संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएल कॉलेज के मैदान पर चल रहे मुजफ्फरपुर जिला लीग के सुपर 8 मुकाबले में शुक्रवार को विजेता क्लब ने क्रिकेट एकेडमी सीनियर को पांच विकेट से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन का लक्ष्य रखा, जिसे विजेता क्लब पांच विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवर पहले ही हासिल कर लिया. विजेता क्लब की ओर से नाबाद 75 रन बनाने वाले संदीप को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. टॉस जीतकर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाया. सत्यम ने 97 गेंद पर 55 व पवन ने 49 गेंद पर 44 रन बनाए. इसके अलावा धनंजय ने 16, कुंदन ने नाबाद 23, संजय ने 16, सौरभ ने 14 व अंकित ने नाबाद एक रन बनाया. विजेता की ओर से सदरे ने दो व नितेश प्रथम, नितेश द्वितीय व सूरज ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरे विजेता क्लब के बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली और 29.1 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया. सूरज ने 16, अविनाश ने 20, संदीप ने नाबाद 75, पप्पू ने पांच, निट्टू ने 12 व विक्की ने 27 रन का योगदान दिया. एकेडमी के नयन सिंह ने दो व अंकित, अविनाश, सौरभ ने एक-एक विकेट लिया. इस दौरान मुख्य अतिथि एमडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष व सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल आमोद कुमार दत्ता के साथ ही चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमोद नारायण सिंह व पूर्व क्रिकेटर मो निराले थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विजेता क्लब ने क्रिकेट एकेडमी को हराया
विजेता क्लब ने क्रिकेट एकेडमी को हराया फोटो:: एमडीएल सुपर आठ – 10.5 ओवर पहले ही हासिल किया जीत का लक्ष्य – नाबाद 75 रन बनाने वाले संदीप बने मैन ऑप द मैच संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएल कॉलेज के मैदान पर चल रहे मुजफ्फरपुर जिला लीग के सुपर 8 मुकाबले में शुक्रवार को विजेता क्लब ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement