19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर

विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर -राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से मुखर्जी सेमिनरी में आयोजन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद-पटना की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2015-16 का आयोजन मुखर्जी सेमिनरी में किया गया. इसका मुख्य विषय […]

विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर -राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से मुखर्जी सेमिनरी में आयोजन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद-पटना की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2015-16 का आयोजन मुखर्जी सेमिनरी में किया गया. इसका मुख्य विषय था-समावेशिक विकास के लिए विज्ञान एवं गणित. इसमें छह उप विषय थे, जिसके प्रथम विजेता सात से नौ दिसंबर तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ एसएन झा, डॉ एनपी राय व डॉ विनोद कुमार राय थे. स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता विषय में हाइस्कूल हत्त्था की रिकिता कुमारी, आपदा प्रबंधन में रमेश रानी बालिका उमावि की छात्रा इच्छा कुमारी, गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए गणित विषय में मुखर्जी सेमिनरी के प्रशांत कुमार, उद्योग में मुखर्जी सेमिनरी के आनंद कुमार, कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में आरपीएस पोखरैरा के सत्यजीत कुमार व संसाधन प्रबंधन में हाइस्कूल हत्त्था की रुचि कुमारी को प्रथम स्थान मिला. कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुरस्कार वितरण हुआ. अध्यक्षता डाॅ एनपी राय ने की. उवि मुरौल की सलोनी कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. विषय प्रवेश कराते हुए प्रदर्शनी के संयोजक डॉ फूलगेन पूर्वे ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भविष्य के वैज्ञानिक को तैयार करना है. डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि जलवायु सदैव परिवर्तनशील है, परंतु वैज्ञानिकों की चिंता का विषय मानवीय गतिविधियों के परिणाम स्वरूप होने वाल ली वैश्विक तापवृद्धि है. डीपीओ कामेश्वर कामती ने कहा कि बिना अच्छे विज्ञान के प्रौद्योगिकी समृद्ध नहीं हो सकती. प्रधानाचार्या डॉ इला सिन्हा ने कहा कि शिक्षा वही है जो विवेक जागृत करे. जयनारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. शशि कुमारी, साकिर अली आदि का भी सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें