19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिया से जीरो माइल सड़क पर नहीं चलेंगे बड़े वाहन

बैरिया से जीरो माइल सड़क पर नहीं चलेंगे बड़े वाहनसड़क जाम के बाद हुआ फैसला – आज से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक फोरलेन होकर चलेंगे बड़े वाहन – अयाची ग्राम व बखरी के समीप लगाये जायेंगे बैरिकेडिंग – परिचालन रोकने को लोगों ने तीन घंटे तक जाम की सड़क- मंगलवार को […]

बैरिया से जीरो माइल सड़क पर नहीं चलेंगे बड़े वाहनसड़क जाम के बाद हुआ फैसला – आज से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक फोरलेन होकर चलेंगे बड़े वाहन – अयाची ग्राम व बखरी के समीप लगाये जायेंगे बैरिकेडिंग – परिचालन रोकने को लोगों ने तीन घंटे तक जाम की सड़क- मंगलवार को बस से कुचल कर युवक की हुई थी मौत- सड़क जाम करने वाले 20 नामजद व सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबैरिया बस पड़ाव से जीरो माइल जाने वाली सड़क पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार को दादर व पुलिस लाइन के लोगों ने अागजनी कर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओ पश्चिमी, नगर डीएसपी आशीष आनंद व अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक बड़े वाहन के परिचालन पर रोक नहीं लगेगी, जाम नहीं हटेगा. एसडीओ पश्चिमी व डीएसपी ने आश्वासन दिया कि आज से सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक बड़े वाहन फोरलेन होकर चलेंगे. बैरिया से अहियापुर के बीच बस व ट्रक नहीं चलेंगे. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बैरिया से अहियापुर जाने वाली सड़क पर बस, ट्रक समेत अन्य बड़े वाहन का आवागमन हो रहा था. वाहनों का आवागमन होते देख दादर व पुलिस लाइन के महिला व पुरुषों ने पुलिस लाइन चौक पर अगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोगों का कहना था कि दुर्घटना के बाद प्रशासन आश्वासन तो देती है, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं करती है. मंगलवार को वाहनों के चलने पर रोक लगाने की बात कही थी, बावजूद वाहन चल रहे हैं. आश्वासन के बाद भी चले बड़े वाहन दादर व पुलिस लाइन के लोगों ने कहा कि मंगलवार को सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि बैरिया व अहियापुर जाने वाली सड़क पर बस, ट्रक व बड़े वाहन नहीं चलेंगे. इसके लिए स्थानीय लोगों ने लिखित आवेदन भी दिया था. इसके बाद भी सुबह से वाहनों का आवागमन चालू है. पुलिस लाइन, दादर चौक होने के बाद भी बस की स्पीड अधिक रहती है. इस कारण दुर्घटना हो रही है. लोगों ने कहा कि फोर लेन बनने के बाद वाहन को उस होकर जाना चाहिए था, लेकिन वाहन इसी सड़क होकर जाते हैं. इससे आये दिन लोग बड़े वाहन के चपेट में आ रहे हैं. अयाची ग्राम व बखड़ी के समीप लगेगा बैरिकेडिंग अयाची ग्राम व बखड़ी के समीप बैरिकेडिंग लगाये जायेंगे. एसडीओ पश्चिमी व नगर डीएसपी ने बैरिकेडिंग लगाने के लिए स्थानीय लोगों से समय मांगा है. सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बस, ट्रक व अन्य भारी वाहन इस रास्ते से नहीं चलाये जायेंगे. इस दौरान इस सड़क पर स्कूल बस व छोटे वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा. दादर चौक व अयाची ग्राम के समीप पुलिस की भी तैनाती रहेगी. 20 नामजद व सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस लाइन चौक को पर बैरिया अहियापुर मार्ग को जाम करने वाले 20 नामजद व सौ अज्ञात पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने कहा कि जाम के दौरान वीडियोग्राफी करायी गयी है. इसके आधारपर सड़क जाम किये लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क जाम किये लोगों ने विधि व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया है. इस कारण उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ::: बयान ::: बैरिया बस स्टैंड से जीरो माइल जाने वाली सड़क पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. अयाची ग्राम व बखरी के समीप बैरिकेडिंग बनायी जायेगी. सभी वाहन फोरलेन होकर बैरिया बस स्टैंड जायेंगे. ट्रक भी चांदनी चौक से फोरलेन होकर दरभंगा की ओर जायेंगे. इस रोड पर इस दौरान सिर्फ स्कूली बस चलाये जायेंगे. रात दस बजे के बाद बड़े वाहनों का प्रवेश होगा. आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें