17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार थानाध्यक्ष समेत सात बने इंस्पेक्टर

मुजफ्फरपुर: जिले में 94 बैच के कार्यरत चार थानाध्यक्ष समेत सात दारोगा को पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति की हरी झंडी दे दी. मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, साहेबगंज थानाध्यक्ष चंद्र शेखर गुप्ता, बोचहां थानाध्यक्ष अनिरुद्ध […]

मुजफ्फरपुर: जिले में 94 बैच के कार्यरत चार थानाध्यक्ष समेत सात दारोगा को पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति की हरी झंडी दे दी. मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.

अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, साहेबगंज थानाध्यक्ष चंद्र शेखर गुप्ता, बोचहां थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद सहित सर्विलांस में कार्यरत मुकुल परिमल पांडेय, दुर्गा मिश्र, मो अमानुल्लाह को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन दिया गया है. पदोन्नति के साथ सभी को फिलहाल इसी जिले में तैनात किया गया है.

वहीं एसटीएफ में तैनात दारोगा विनोद कुमार को भी प्रोमोशन देते हुए मुजफ्फरपुर में पदस्थापित किया गया है. रीडर कैडर के चार दारोगा को पदोन्नति से वंचित किया गया है, जिसमें सकरा थानाध्यक्ष सुदर्शन राम, कांटी थानाध्यक्ष दया नंद प्रसाद, शंभु यादव शामिल है. यहां बता दें कि 94 बैच के 202 दारोगा को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें