20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबन के बाद भी नहीं दे रहा चार्ज, होगी कार्रवाई

निलंबन के बाद भी नहीं दे रहा चार्ज, होगी कार्रवाई -बार-बार निर्देश की अनदेखी पर भड़के डीइओ की चेतावनी -दोषी लिपिक के पास है नियोजन व पेंशन सहित अन्य फाइलें संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में तैनात एक लिपिक अधिकारी के निर्देश की अवहेलना करते हुए चार्ज देने में आनाकानी कर रहा है. […]

निलंबन के बाद भी नहीं दे रहा चार्ज, होगी कार्रवाई -बार-बार निर्देश की अनदेखी पर भड़के डीइओ की चेतावनी -दोषी लिपिक के पास है नियोजन व पेंशन सहित अन्य फाइलें संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में तैनात एक लिपिक अधिकारी के निर्देश की अवहेलना करते हुए चार्ज देने में आनाकानी कर रहा है. इसके चलते नियोजन व पेंशन सहित कई मामले महीनों से लंबित पड़े हैं. बार-बार निर्देश के बावजूद महत्वपूर्ण फाइलें हस्तांतरित नहीं करने पर डीइओ ने पत्र जारी करके 24 घंटे का अंतिम मौका दिया है. चेतावनी दी है कि संबंधित पटल के लिए नियुक्त लिपिक को चार्ज नहीं देने पर उसके खिलाफ पूरक आरोप पत्र जारी करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. विभागीय कार्य में लापरवाही के आरोप में स्थापना कार्यालय में कार्यरत लिपिक संजय कुमार को करीब छह महीने पहले डीइओ गणेश दत्त झा ने निलंबत कर दिया था. इसके साथ ही ही संजय के पास मौजूद सभी पटलों का चार्ज किसी दूसरे लिपिक को देने का निर्देश दिया. हालांकि काफी दिनों तक किसी को चार्ज नहीं मिला तो डीइओ ने संतोष कुमार को चार्ज देने का निर्देश दिया. इस बीच डीइओ के निर्देश की अनदेखी कर संजय कुमार लगातार डीपीओ स्थापना कार्यालय में अपनी सेवाएं देते रहे. जब चार्ज देने का दबाव बढ़ा तो गायब हो गए. इसकी सूचना पर डीइओ श्री झा ने कड़ा चेतावनी पत्र लिखा है. फाइलों की लिस्ट के साथ संतोष कुमार को 24 घंटे में चार्ज देने का निर्देश दिया है. बताया कि चार्ज नहीं देने पर संजय के खिलाफ पूरक आरोप पत्र जारी किया जाएगा. साथ ही उसकी आलमारी तोड़कर सभी फाइलें निकाली जाएगी. संजय के पास नियोजन, पेंशन, जन शिकायत व सूचना आयोग से संबंधित पत्रावली है. उसके निलंबन के बाद किसी को चार्ज नहीं मिलने के कारण बहुत मामले लंबित पड़े हैं. इसके चलते अधिकारियों पर ऊपर से काफी दबाव पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें