मुजफ्फरपुर. बिजली का संकट झेल रहे उपभोक्ताओं को अगस्त माह का बिजली बिल नहीं मिला है. इस माह अब तक मात्र 1.18 लाख बिजली बिल प्रिंट किया है.
जबकि एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पास करीब 2.50 लाख उपभोक्ता हैं. कंपनियों की कार्यशैली के कारण इस माह सभी उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल नहीं पहुंच पायेगा. यानी, 1.32 लाख उपभाेक्ताओं को अगस्त का बिजली बिल नहीं मिल सकेगा. इन उपभोक्ताओं को कंपनी के कार्यालय में पहुंच कर बिजली बिल का पता लगाना होगा. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी बिल बनाने वाली कंपनियों से हलकान है. अधिकारियों का कहना है कि बिल प्रिंट का काम लक्ष्य के अनुसार नहीं हो रहा है. हर माह कमोवेश यही हाल रहता है. जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर कंपनी के पास दर्ज है, उन्हें कॉल कर दिया जाता है. लेकिन जिनका मोबाइल नंबर कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, उनको बिजली बिल का पता नहीं चल पता है. 2.50 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल प्रिंट कभी नहीं हो पाता है. इस कारण एक साथ सभी उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल नहीं पहुंच पाता है. दूसरी ओर बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता हलकान होते हैं.
उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना होता है. कर्मचारियों से गुहार लगाना पड़ता है. कई स्थानों पर तो उनसे बिजली बिल प्रिंट के नाम पर दस रुपये की डिमांड की जाती है. इस कारण कर्मियों और उपभोक्ताओं में कहासुनी तक हो जाती है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिन्हें बिजली बिल प्रिंट होकर घर नहीं पहुंच रहा है, उन्हें मोबाइल पर बिल का मैसेज दिया जायेगा. उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है.