औराई: बिहार के विकास के लिए भाजपा की सरकार वक्त की मांग है. जंगलराज से छुटकारा व मंगलराज की स्थापना के लिए ऐसा जरूरी है. उक्त बातें औराई के रामजेवर उच्च विद्यालय में भाजपा उम्मीदवार रामसूरत राय के सर्मथन में रविवार को आयोजित जनसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.
उन्होंने कहा कि बिहार को बीमारू राज्य बनाने वाले आज विकास की बात कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने लालू यादव पर जमकर शब्दवाण चलाये. कहा कि उनकी जगह चाइबासा जेल में होनी चाहिए. उन्होंने भाजपा शासित राज्यों के विकास व वहां की व्यवस्था की चरचा की. गया के सांसद हरि मांझी ने नीतीश के दलित प्रेम को झूठा करार देते हुए कहा कि अगर नीतीश जी को दलित प्रेम होता तो जीतन राम मांझी को कुरसी से अपमानित कर नहीं हटाते.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इसका बदला लेना है.प्रत्याशी रामसूरत राय ने बचे हुये कार्यों को पूरा करने के लिए पांच वर्ष और देने का आग्रह किया. सभा को महिला मोरचा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुभद्रा देवी, व्यवसाय प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष गुडडू साह, मुखिया भोगेंद्र सहनी, उमेश साह, अभय सिंह, शोभेंद्र सिंह, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, डॉ रामजपू प्रसाद, राजीव कुमार आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन युवा कार्य समिति सदस्य आदर्श कुमार ने किया.