10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर छोड़ने को मजबूर सगी बहनें

मुजफ्फरपुर: हाफिजी चौक के पास रहने वाली सगी बहनें अन्नु व सन्नो भू-माफियाओं के भय से घर छोड़ने को मजबूर हैं. सोमवार की सुबह भी उनके घर में घुस कर असामाजिक तत्वों ने जान से मारने व घर पर दखल कब्जा करने की धमकी दी. दोनों ने नगर थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को पूरे मामले […]

मुजफ्फरपुर: हाफिजी चौक के पास रहने वाली सगी बहनें अन्नु व सन्नो भू-माफियाओं के भय से घर छोड़ने को मजबूर हैं. सोमवार की सुबह भी उनके घर में घुस कर असामाजिक तत्वों ने जान से मारने व घर पर दखल कब्जा करने की धमकी दी. दोनों ने नगर थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने दोनों बहनों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए आरोपित पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. सन्नो ने बताया कि उनका हाफिजी चौक के पास पुश्तैनी जमीन है. दोनों बहनों की साढ़े चार-चार धूर जमीन है. सोमवार सुबह शुक्ला रोड की रेशमा कुमारी उर्फ रेशमा चांद तीन-चार अपराधियों के साथ उनके घर में घुस आयी. गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी.

शोर होने पर उसकी बहन अन्नु भी मौके आ गयी. रेशमा ने दोनों को मकान छोड़ कर चले जाने की धमकी दी. उनके इनकार करने पर अपहृत करने की बात कही. धमकी से दोनों बहनें दहशत में आ गयीं. वार्ड पार्षद रानी बेगम के पास पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी.

अपहरण व हत्या की जतायी आशंका : धमकी से दोनों बहनें दहशत में हैं. दोनों ने आशंका जाहिर की है कि उनका किसी भी समय अपहरण कर हत्या की जा सकती है.

सन्नो का कहना है कि रेशमा भू-माफियाओं से मिल कर उनके एक भाई से जमीन लिखवा कर कुछ हिस्से पर कब्जा कर चुकी हैं. जमीन खाली करने को लेकर पूर्व में उन्हें भी धमकी दी गयी थी. कोर्ट में भी मामला लंबित है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण में एक वार्ड पार्षद की भूमिका सामने आयी है. इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें