13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबी विवि: प्रेस से छप कर नहीं आया प्रश्नपत्र, परीक्षा स्थगित

मुजफ्फरपुर: स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में केंद्रों पर गणित के दो ग्रुप का प्रश्न पत्र नहीं पहुुुंचा. इसको लेकर छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया. एमपीएस साइंस कॉलेज व एलएस कॉलेज केंद्र से सौ से अधिक की संख्या में छात्र विवि पहुंचे. छात्रों ने वहां भी जम कर हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ […]

मुजफ्फरपुर: स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में केंद्रों पर गणित के दो ग्रुप का प्रश्न पत्र नहीं पहुुुंचा. इसको लेकर छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया. एमपीएस साइंस कॉलेज व एलएस कॉलेज केंद्र से सौ से अधिक की संख्या में छात्र विवि पहुंचे. छात्रों ने वहां भी जम कर हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. सूचना पाकर परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को बताया कि भूलवश प्रश्न पत्र केंद्रों पर नहीं भेजा जा सका. हालांकि, बाद में पता चला कि प्रश्न पत्र प्रेस से छप कर आया ही नहीं. इसके बाद विवि प्रशासन ने गणित के दोनों ग्रुप की परीक्षा स्थगित कर दी.
अब यह परीक्षा 27 सितंबर को प्रथम पाली में होगी. सुबह नौ बजे से प्रथम पाली में गणित के आठवें पेपर की परीक्षा थी. इसमें तीन ग्रुप, न्यूमेरिकल, थ्योरी ऑफ नंबर व एस्ट्रोलॉजी, की परीक्षा होनी थी. एस्ट्रोलॉजी का प्रश्न पत्र तो केंद्रों पर भेजा गया था, लेकिन न्यूमेरिकल व थ्योरी ऑफ नंबर का प्रश्न पत्र विभाग ने नहीं भेजा था. करीब पंद्रह मिनट तक विभाग से प्रश्न पत्र आने का इंतजार होता रहा. जब वह नहीं आया तो छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. धीरे-धीरे सूचना फैल गयी कि इन दोनों ग्रुप का प्रश्न पत्र किसी भी केंद्र पर नहीं भेजा गया है. इसके बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ गया. सुबह साढ़े नौ बजे तक सौ से अधिक की संख्या में छात्र विवि हंगामा करने लगे.
इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा भी हुई थी स्थगित : इस वर्ष स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में पहली बार कोई पेपर स्थगित नहीं हुई है. 18 सितंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स के पांचवें पेपर की परीक्षा थी. इसमें कई प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे गये थे. एसकेजे लॉ कॉलेज केंद्र पर एलएस कॉलेज के परीक्षार्थियों ने इसको लेकर हंगामा किया था. खुद परीक्षा नियंत्रक ने जब प्रश्न पत्र की जांच की, तो छात्रों का आरोप सही पाया गया. इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गयी. यह परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई.
फोटो कॉपी से चल रहा काम : पिछले वर्ष की तरह एक बार फिर स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में अधिकांश केंद्रों पर प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करा कर बांटा जा रहा है. इसका कारण परीक्षा से एक दिन पूर्व तक फॉर्म भरवाने का सिलसिला जारी रखना रहा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने पहले इस पर रोक लगा दी थी. लेकिन पिछली परीक्षाओं में पेंडिंग रिजल्ट की अधिक संख्या को देखते हुए उन्हें अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें