मुजफ्फरपुर: सिटी एसपी की ओर लाठीचार्ज कराये जाने के बाद सिपाहपुर व इसके आसपास के क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. लोग अक्रामक हो गये. सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिया. आक्रोश को देखते हुए दुबारा मौके पर जाने से पुलिस अधिकारी कतरा रहे थे. इसके बाद पुलिसवालों ने स्थानीय नेताओं का सहारा लिया और स्थिति को सामान्य कराया. शांति समिति के सदस्यों को भेजा और जब पूरी तरह से पुख्ता हो गया, तो एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे.
पहुंचे शांति समिति के सदस्य
तनाव को शांत करने के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने शांति समिति के सदस्यों को सहारा लिया. मौजूदा स्थिति में इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं था. एक बार बल प्रयोग का खामियाजा भुगत चुकी पुलिस दुबारा ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहती थी. तीन बजे शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी, इरशाद हुसैन गुड्डु, तनवीर आलम, संजय केजरीवाल, लोजपा नेता शाह आलम शब्बू मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों के बीच पहुंच उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा शांति समिति के सदस्यों से लगातार स्थिति का जायजा ले रहे थे. स्थानीय मुखिया सैयद आबिद हुसैन भी लोगों को शांत करने में लगे रहे.
लगभग साढ़े तीन एसएसपी मौके पर पहुंचे. वो सबसे पहले अली अब्बास आबदी के घर पर बैठक कर रहे शांति समिति के सदस्यों के पास पहुंचे. उसके बाद सिटी एसपी आनंद कुमार, पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार,नगर डीएसपी आशीष आनंद,मुशहरी सीओ के साथ पीड़ति परिजन के घर पहुंच कर उन्हें सात्वंना दी. इस दौरान एसएसपी ने अकबर के शरीर के जख्मों को भी देखा.
परिजनों से मिलने के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अली अब्बास आबदी ने इस मामले में दोषी पर कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों ने नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने,अकबर के परिजनों को उचित मुआवजा, जीवन यापन के लिए जनवितरण प्रणाली का दुकान आबंटित करने की मांग की.
लाठीचार्ज के लिए एसएसपी ने मांगी माफी
सिपाहपुर के स्थानीय लोग सिटी एसपी आनंद कुमार की ओर से लाठी चार्ज किये जाने से काफी आक्रोशित थे. लोग कोई भी वार्ता शुरू करने से पहले सिटी एसपी आनंद कुमार से माफी मंगवाने की जिद कर रहे थे. पहले तो एसएसपी ने इसे टाला, लेकिन जब लोग अड़ गये तो उन्होंने सिटी एसपी आनंद कुमार को बुलवाया, लेकिन सिटी एसपी के आने के पहले ही उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह से लाठीचार्ज के लिए मांफी मांग ली.
पहले भी फंस चुके हैं मनोज
हाजत में पिटाई का आरोप नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर पहले भी लग चुका है. चोरी के आरोप में पकड़े गये चोर की पिटाई मामले में सीजेएम ने नगर थानाध्यक्ष से जवाब-तलब तक कर चुके हंै. इसके अलावा हाजत में पिटाई मामले को लेकर थाने पर महिलाएं हंगामा भी कर चुकी हैं.
पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा
जिला प्रशासन ने पीड़ति परिवार के बीच 23 हजार की मदद दी गयी. शांति समिति के सदस्यों के समक्ष पारिवारिक लाभ योजना के बीस हजार रुपये,व कबीर अंतोष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये पीड़ति परिवार को दिये गये. इसकी जानकारी शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी ने दी. इधर, देर शाम मृतक अकबर का जनाजा हुआ. इसके बाद उसे कब्र में दफनाया गया. जनाजे में तनवीर आलम, इरशाद हुसैन गुड्डु, सैयद आबिद हुसैन, मुखिया इरशाद अंसारी, संजय केजरीवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.